-
भारत में कई ऐसे रेस्टोरेंट्स हैं जो आजादी से पहले से सर्विस दे रहे हैं। हालांकि समय के साथ इन रेस्टोरेंट में कुछ बदलाव हुए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पुरानी विरासत और खाने के स्वाद को बरकरार रखने की पूरी कोशिश की है। अगर आप घूमने फिरने के शौकीन होने के साथ-साथ नए-नए खानों का स्वाद लेना पसंद करते हैं तो आपको भारत के इन पुराने रेस्टोरेंट में जरूर जाना चाहिए। चलिए आपको उन रेस्टोरेंट्स के बारे में बताते हैं जो लगभग 100 सालों से अपनी दुकान जमाए हुए हैं और यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्की विदेशों से भी लोग लजीज खानों का स्वाद लेने आते हैं।
-
Tunday Kababi, Lucknow
लखनऊ का टुंडे कबाबी 1905 में हाजी मुराद अली ने शुरू किया था। यह जगह लखनऊ के पुराने इलाके की गलियों में बसा हुआ है। (Source: @tundaykababipvtltd/instagram) -
Flurys, Kolkata
कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में स्थित फेमस बेकरी ‘फ्लरीज ‘ 1927 में बनी थी। इसकी शुरुआत स्विट्ज़रलैंड के एक दंपत्ति, मिस्टर और मिसेज जे. फ्लेरी ने की थी। ये कपल कोलकाता में ही रहते थे। आज यह कोलकाता की मशहूर कॉफी शॉप है। (Source: @flurysindia/instagram) -
Leopold Cafe, Mumbai
मुंबई में साल 1871 में लियोपोल्ड नामक कैफे शुरू हुआ था। यह जगह इंडियन से लेकर इटैलियन और चाइनीज डिश के लिए फेमस है। आपको बता दें कि 2008 में जब मुंबई हमला हुआ था तो इस रेस्टोरेंट को भी निशाना बनाया गया था। (Source: @leopoldcafemumbai/instagram) -
Sheikh Brothers, Guwahati
1800 के दशक में शेख गुलाम इब्राहिम ने इस रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। कहा जाता है कि यह जगह नेहरू परिवार की पसंदीदा जगह थी। इस जगह की शुरुआत ब्रैड और बिस्किट से हुई थी। अब यहां ब्रेड, केक, बिस्कुट और कुकीज की अनेक वैरायटी मिलती है। (Source: shaikhbrothers.in) -
Glenary Bakery, Darjeeling
नेहरू रोड, चौक बाजार दार्जिलिंग में स्थित यह रेस्टोरेंट 1885 में शुरू हुआ था। ये लोकल और टूरिस्ट की पसंदीजी जगह मानी जाती है। इस बेकरी के डेजर्ट से लेकर दार्जलिंग चाय लोगों के बीच काफी मशहूर है। (Source: @glenarys/instagram) -
Mavalli Tiffin Rooms, Bangalore
मावल्ली टिफिन रूम यानी एम टी आर रेस्टोरेंट की स्थापना 1924 में परमपल्ली यज्ञनारायण मैया और उनके भाइयों ने की थी। यह बेंगलुरु का सबसे पुराना रेस्टोरेंट है जहां आपको इडली, रवा डोसा, मसाला डोसा आदि साउथ इंडियन खाना मिलता है। (Source: @alpana.deshmukh/instagram)
(यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 7 सबसे महंगे होटल्स, एक दिन का किराया सुन उड़ जाएंगे होश)
