देश में जहां एक ओर रेलवे स्टेशनों की हालात गंदगी से बदतर हैं तो वहीं दूसरी ओर ऐसे भी स्टेशन हैं जिन्हें सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान मिला है। हाल ही रेलवे मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर दो ऐसे स्टेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है। ये दो स्टेशन मानो एक म्यूजिम की तरह नजर आते हैं। रेलवे मंत्रालय और रेल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने देश के खूबसूरत रेलवे स्टेशनों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। बता दें कि देश के इन दो खूबसूरत स्टेशनों का नाम है बल्लारशाह और चंद्रपुर। ये दोनों ही स्टेशन महाराष्ट्र राज्य में स्थित हैं। दोनों स्टेशनों को रेलवे की 'स्टेशन सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता' में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है। यह जानकारी रेलवे मंत्रालय की ओर से दी गई है। (All Photos-Twitter) -
मध्य रेलवे के नागपुर मंडल ने इन दोनों स्टेशनों पर ताडोदा राष्ट्रीय उद्यान और स्थानीय आदिवासी कला के आधार पर पेंटिंग, मूर्तियां और भित्ति चित्र लगाकर सौंदर्यीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।
-
बल्लारशाह रेलवे स्टेशनकी खूबसूरती को आप खुद देख सकते हैं।
-
वहीं चंद्रपुर के स्टेशन का यह नजारा साबित करता है बाकई वह देश का कितना खूबसूरत स्टेशन है।
-
इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर बिहार का मधुबनी स्टेशन रहा। पूरे रेलवे स्टेशन पर कलाकारों ने मधुबनी पेंटिंग से सौंदर्यीकरण किया और अपनी कलाकृति को उकेरा। बता दें कि एक दौर में मधुबनी स्टेशन गंदगी के लिए बदनाम था लेकिन अब उसका नाम खूबसबूरती में हैं।
प्रतियोगाता में पहले स्थान पर रहे विजेता स्टेशन को 10 लाख रुपए, दूसरे स्थान पर रहे विजेता को 5 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहे विजेता को 3 लाख रुपए पुरस्कार में दिए जाएंगे। -
गौरतलब है कि 2017 में 'स्वच्छता ही सेवा' के अंतिम दिन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मधुबनी स्टेशन पर बड़े पैमाने पर मिथिला चित्रकला को प्रदर्शित करने का काम शुरू कर दिया गया था। बड़ी संख्या में कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया और 20 अलग-अलग विषयों पर 20 टीमें काम कर रही थीं। लिहाजा इसके बाद बिहार के मधुबनी के अलावा दूसरे स्टेशनों पर भी इस कला को उकेरा गया और उन्हें खूबसूरत बनाया गया।
-
ऐसी कलाकृति अक्सर आपने म्यूजिम में देखी होगी लेकिन अब आप ऐसे मनोरम दृश्य के कुछ चंद स्टेशनों पर भी देख सकते हैं।
-
नवापुर रेलवे स्टेशन पर अगर किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं तो बिल्कुल भी बोरियत फील नहीं करेंगे बल्कि यहां के खूबसूरत नजारों को देखेंगे।
-
स्टेशन पर कलरफुल पेंटिंग।
