-   पुराने खंडहर, सन्नाटे में गूंजती आवाजें और अधूरी कहानियां… भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां की दीवारें आज भी किसी रहस्य को समेटे हुए हैं। हैलोवीन (Halloween) के मौके पर अगर आप भी डर और रोमांच के बीच कुछ अलग महसूस करना चाहते हैं, तो इन जगहों पर घूमने की हिम्मत जुटाइए। यह हैं भारत की 8 भूतिया जगहें, जहां आप सच में जा सकते हैं — अगर हिम्मत है तो! (Photo Source: Pexels) 
-  अग्रसेन की बावली, दिल्ली – दिल्ली का छिपा डर 
 दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास मौजूद यह बावली देखने में तो शांत और सुंदर लगती है, लेकिन जैसे-जैसे आप नीचे उतरते हैं, हवा भारी और ठंडी महसूस होने लगती है। कहा जाता है कि कभी इसके पानी में आत्माएं लोगों को बुलाती थीं। अगर आप दिल्लीवासी हैं और हैलोवीन पर कुछ रोमांचक करना चाहते हैं, तो यहां जरूर जाएं। (Photo Source: Pexels)
-  भानगढ़ किला, राजस्थान – भारत का सबसे डरावना किला 
 अगर भारत के ‘Most Haunted’ स्थानों की रैंकिंग बने, तो भानगढ़ फोर्ट निश्चित रूप से पहले स्थान पर होगा। दिन में ये जगह इतिहास और खूबसूरती से भरी लगती है, लेकिन जैसे ही सूरज ढलता है, माहौल पूरी तरह बदल जाता है और रात में ये उतना ही भूतिया बन जाता है। कहा जाता है कि एक तांत्रिक ने राजकुमारी से से प्रेम किया और असफल होने पर बदला लेने के लिए किले को श्राप दे दिया था, और उसके बाद पूरा शहर वीरान हो गया। आज भी यहां सूर्यास्त के बाद रुकने की मनाही है — वजह आप समझ ही गए होंगे! (Photo Source: Unsplash)
-  दुमास बीच, गुजरात – जहां समंदर फुसफुसाता है 
 सूरत के पास स्थित यह बीच दिन में जितना सुंदर लगता है, रात में उतना ही रहस्यमय। इसकी काली रेत के बारे में कहा जाता है कि यह मानव अस्थियों के अवशेषों से बनी है क्योंकि कभी यह जगह श्मशान हुआ करती थी। रात के समय यहां सुनाई देने वाली फुसफुसाहटों को लोग लहरें नहीं, आत्माओं की आवाज बताते हैं। (Photo Source: Pexels)
-  जतिंगा, असम – जहां आसमान से गिरते हैं पंछी 
 यह जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही रहस्यमयी भी। हर साल सितंबर से अक्टूबर के बीच हजारों पक्षी अचानक आसमान से नीचे गिर जाते हैं। वैज्ञानिक इसे धुंध और रोशनी का असर बताते हैं, लेकिन स्थानीय लोग कहते हैं कि ये आत्माओं का खेल है। डर और रहस्य का ये संगम जतिंगा को एक ‘हैलोवीन डेस्टिनेशन’ बना देता है। (Photo Source: Hidden History)
 (यह भी पढ़ें: विज्ञान ने बताया ये 10 हॉरर फिल्में हैं सबसे डरावनी, देखने के बाद बढ़ जाती है दिल की धड़कन)
-  खाभा किला, जैसलमेर – सुनहरी रेत में छिपी खामोशी 
 थार के रेगिस्तान में स्थित खाभा किला सुनहरी रेत, पुराने खंडहर और अजीब सी खामोशी के लिए मशहूर है। कभी यहां पालीवाल ब्राह्मण रहते थे, लेकिन अचानक सब कुछ उजड़ गया। आज भी यहां का सन्नाटा ऐसा लगता है जैसे कोई आपको देख रहा हो। हैलोवीन फोटोशूट के लिए इससे बढ़िया लोकेशन नहीं मिलेगी। (Photo Source: Pexels)
-  कुलधरा गांव, जैसलमेर – रेगिस्तान का भूतिया गांव 
 करीब 200 साल पहले यह गांव अचानक खाली हो गया। कहा जाता है कि पालीवाल ब्राह्मणों ने इसे रातोंरात छोड़ दिया और जाते-जाते श्राप दिया कि यहां कोई दोबारा नहीं बस पाएगा। तब से अब तक यह गांव वीरान पड़ा है। रेगिस्तान की धूल, टूटे मकान और अजीब सी खामोशी इसे परफेक्ट भूतिया डेस्टिनेशन बनाते हैं। (Photo Source: Unsplash)
-  रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद – जहां कैमरे के साथ भूत भी चलते हैं 
 दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी डरावनी कहानियों के लिए भी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यह जगह निजाम काल के युद्धक्षेत्र पर बनी है, और आज भी यहां आत्माएं मंडराती हैं। कई टेक्नीशियन और क्रू मेंबर बताते हैं कि यहां लाइट अपने आप जल जाती हैं, चीजें हिलती हैं और परछाइयां घूमती हैं। (Photo Source: Ramoji Film City)
-  शनिवारवाड़ा किला, पुणे – वो आवाज जो आज भी गूंजती है 
 पुणे का यह ऐतिहासिक किला एक खूनी घटना का साक्षी रहा है। साल 1773 में युवा पेशवा नारायणराव की हत्या यहीं हुई थी। कहते हैं कि पूर्णिमा की रातों में आज भी उनकी आवाज “काका, मला वाचवा!” (काका, मुझे बचाओ!) सुनाई देती है। अगर आप पुणे में हैं, तो यह जगह आपकी हैलोवीन लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। (Photo Source: Pexels)
-  तो इस हैलोवीन, डरिए मत — एक्सप्लोर कीजिए! 
 भारत के ये रहस्यमयी स्थान न सिर्फ डर से भरपूर हैं, बल्कि इतिहास, लोककथाओं और रहस्य का शानदार मेल भी हैं। तो इस हैलोवीन पर अगर आप कुछ नया और रोमांचक अनुभव करना चाहते हैं, तो इन जगहों में से किसी एक का प्लान बनाएं — बस याद रखें, सूरज ढलने के बाद यहां सबकुछ बदल जाता है! ध्यान रखिए — कुछ कहानियां सिर्फ पढ़ने में ही अच्छी लगती हैं, हर जगह रात में जाना जरूरी नहीं। (Photo Source: Pexels)
 (यह भी पढ़ें: भारत के 12 डरावने रेलवे स्टेशन और उनके पीछे की रोंगटे खड़े कर देने वाली भूतिया कहानियां)