-
बॉलीवुड सेलेब्स हों या आम कपल कई बार उनके रिलेशनशिप में लंबी दूरियों के चलते दरार आ जाती हैं और बाद में एक हेल्दी रिलेशनशिप ब्रेकअप में बदल जाता है। लेकिन जरूरी नहीं कि हर कपल के बीच दूरियां उनके रिश्तों में बाधा ही बनें। यहां आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे कपल्स के बारे में बता रहे हैं जो दो अलग-अलग जगहों पर रहकर भी अपने रिश्ते को हेल्दी रखते हैं। इनमें से कुछ ऐसे कपल्स भी हैं, जिन्हें अपना हमसफर सात समुदंर पार मिला लेकिन प्यार के आगे इनके रिलेशन में दूरियां किसी तरह की कड़वाहट नहीं बनीं। वैसे तो ऐसे कपल्स की लिस्ट में तमाम लोग हैं लेकिन यहां हम आपको बी-टाउन के उन बेहतरीन कपल्स के बारे में बता रहे हैं जो दूर रहकर भी अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से निभाते हैं और इनके बीच किसी तरह के गिले-शिकवे नहीं हैं।
-
बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस राधिका आप्टे शादीशुदा हैं। पैडमैन एक्ट्रेस राधिका आप्टे की शादी को 7 साल हो चुके हैं। उन्होंने 2012 में लंदन बेस्ड म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से गुपचुप शादी की थी। बेनेडिक्ट लंदन में रहकर अपना काम करते हैं और राधिका मुंबई में रहकर फिल्मों के जरिए अपने नाम का परचम लहरा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान राधिका ने बताया कि उनके और बेनेडिक्ट के बीच काफी अच्छी बोन्डिंग है और दूर रहकर भी दोनों एक दूसरे को काफी टाइम देते हैं। राधिका हर माह पति से मिलने लंदन जाती हैं और कभी-कभी बेनेडिक्ट भी भारत आते हैं। राधिका का कहना है कि ऐसे रिश्ते के जरिए उनकी 1 माह में तीन शानदार ट्रिप हो जाती हैं।
-
'देश में निकला चांद', 'कहता है दिल जी ले जरा' जैसे सीरियल्स की एक्ट्रेस संगीता घोष भी शादीशुदा हैं। 7 साल पहले संगीता ने जयपुर के रहने वाले पोलो प्लेयर शैलेंद्र सिंह राजपूत से शादी की थी। दोनों एक होर्स राइडिंग सेरेमनी के दौरान मिले थे। संगीता के पिता की तबियत बिगड़ जाने के कारण उन्होंने शैलेंद्र संग प्राइवेट मैरिज की थी। अपने शोज की शूटिंग में बिजी रहने के चलते संगीता मुंबई में रहती हैं जबकि प्रेफेशनल प्लेयर होने के चलते शैलेंद्र जयपुर में रहते हैं। एक ही देश के दो अलग-अलग शहरों में रहने के बाद भी इस खूबसूरत कलप के बीच प्यार बरकरार है। समय मिलते ही कभी शैलेंद्र पत्नी से मिलने मुंबई जाते हैं तो कभी संगीता खुद जयपुर आती हैं।
-
सोनम कपूर ने भी लंदन बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की है। दोनों 2018 में 8 मई को शादी के बंधंन में बंधे थे। ये दोनों भी अलग-अलग शहरों में रहकर अपने रिश्तों को बेहतर तरीके से निभाते हैं। सोनम मुंबई में रहती हैं जबकि आनंद आहूजा लंदन में। हर 2 वीक में दोनों एक- दूसरे से मिलते हैं और अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से मैनेज करते हैं।
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर अलका याग्निक की शादी को 28 साल पूरे हो चुके हैं। 12 दिसंबर को ही इस कपल की इकलौती बेटी की शादी हुई है। अलका ने 1989 में शिलांग के रहने वाले बिजनेसमैन नीरज कपूर से शादी की थी। काम में बिजी रहने के चलते दोनों 25 साल से अलग-अलग रहते हैं।
