-
आंखें, आर-पार, हम सब चोर हैं, हद कर दी आपने, रॉक डांसर जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं एक्ट्रेस रितु शिवपुरी का एक दौर में जाना-पहचाना नाम था। लेकिन अब वह पूरी तरह से बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया से गायब हैं। बॉलीवुड में ऐसे तमाम स्टार्स हैं जो अपने फिल्मी बैकग्राउंड होने के चलते सिनेमा में तो आए लेकिन बहुत जल्द यहां से चले भी गए। इनमें से एक नाम रितु शिवपुरी का भी है। उनके पेरेंट्स भी हिंदी सिनेमा के जाने-माने स्टार थे। ऐसे में अभिनय रितु को विरासत में मिला है लेकिन एक हवा के झौके की तरह आईं और चली गईं। आगे की स्लाइड में जानिए कहां बिजी हो गईं रितु शिवपुरी।
-
रितु शिवपुरी फिल्म अभिनेता ओम शिवपुरी और सुधा शिवपुरी की बेटी हैं। रितु के स्टार्स पेरेंट्स अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके पिता ने कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई जबकि मां ने कई फिल्मों में नानी, दादी और मां का किरदार अदा किया था।
-
रितु शिवपुरी ने एक दौर में गोविंदा के साथ भी सिल्वर स्क्रीन 1993 में आई फिल्म आखों में रोमांस किया है। आपको वो गाना तो याद ही होगा..ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता…जिसमें वह गोविंदा के साथ रोमांस फरमाते दिखती हैं।
इसके बाद रितु 'हद कर दी आपने' में भी नजर आईं। जिसमें वह गोविंदा के दोस्त का किरदार निभाने वाले राज यानी निर्मल पांडे की वाइफ की भूमिका निभाती हैं। -
रितु ने बॉलीवुड की 15 फिल्मों में काम किया है इसके बाद वह इस दुनिया में सक्रीय नहीं है। उनकी लास्ट फिल्म 2006 में आई एक जिंद और एक जान है।
लेकिन आपको बता दें कि रितु अब भी काफी ग्लैमरस दिखती हैं। 43 साल की उम्र में भी उन्होंने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा है। रितु ने मुंबई के जाने-माने न्यूट्रीशनिस्ट विजय वेंकेट के बेटे हरी वेंकेट से शादी की है। फिलहाल वह तीन बच्चों की मां हैं, जिनमें दो उनके ट्विंस हैं, जिनके नाम रोहौल और समारा हैं। -
10 साल बाद उन्होने 24 सीजन 2 से धमाकेदार कमबैक किया और बता दिया कि उनकी एक्टिंग में कितना दम है। रितु इस प्यार को मैं क्या नाम दूं में भी दिखाई दी थीं।
-
वह अब भी उतनी ही ग्लैमरस और स्टयलिश हैं जितनी की पहले थीं।
