-

पांच साल के रिलेशनशिप के बाद सैफ अली खान और करीना ने साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे। सालों की जान-पहचान के बावजूद इस प्यार को परवान चढ़ने में लंबा समय लगा। एक तरफ करीना जहां बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली कपूर परिवार में जन्मी तो वहीं सैफ नवाब मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के यहां जन्मे। क्योंकि दोनों अलग-अलग धर्म को मानते हैं इसलिए उनकी शादी इस कारण भी चर्चा में बनी रही। शादी के चार सालों के बाद सैफ ने शनिवार (2 जुलाई) को इस बात पर मोहर लगा दी है कि करीना दिसंबर में मां बनने वाली हैं।
-
2007 में रीलीज हुई यशराज की फिल्म टशन के सेट पर करीना और सैफ करीब आए। हालांकि इससे पहले भी दोनों साथ में कई फिल्में कर चुके थे लेकिन इस फिल्म ने दोनों के संबंधों में एक नया मोड़ दे दिया।
-
साल 1991 में सैफ अली खान ने अपने से 13 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ शादी की थी। सैफ के उस शादी से दो बच्चे भी है। लेकिन 2004 में उन्होंने अमृता से तलाक ले लिया। करीना भी कई सालों तक शाहिद कपूर के साथ संबंधों को लेकर चर्चा में रही थी। टशन के बाद करीना और सैफ के बीच जो प्यार शुरू हुआ वो साल 2012 में शादी की अपनी मंजिल तक पहुंचा।
साल 2012 की सबसे चर्चित शादियों में से एक शादी थी सैफ करीना के भी रही। इस शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े नामों ने शिकरत की। संगीत की रस्म में अमृता अरोड़ा मलाइका अरोड़ा और तुषार कपूर ने डांस नंबर पेश किए। -
करीना सैफ की शादी के बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) की पत्रिका पाञ्चजन्य ने इस शादी को लव जिहाद बताया था। करीना ने इस विषय पर कहा था कि मैं लव में यकीन करती हूं लव जिहाद पर नहीं। तब करीना ने कहा था , "मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप परिभाषित नहीं कर सकते। इसमें एक जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं। और इसके बीच कोई महजब की दीवार नहीं होती। करीना ने कहा, अब अगर एक हिंदू लड़का है और वह किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। आप किसी से यह पूछकर तो प्यार नहीं कर सकते कि 'आप हिंदू या मुस्लमान?"
-
सैफ और करीना ने धर्मिक तौर तरीकों के साथ अपनी शादी रजिस्टर भी की थी। ये सारा पेपर वर्क सैफ के घर पर ही हुआ था।
-
पटौदी परिवार में अगर महिला मुसलमान नहीं है तो उसे शादी से पहले इस्लाम स्वीकार करना पड़ता था। सैफ की मां शर्मिला ने भी शादी से पहले इस्लाम अपनाया था। लेकिन करीना ने शादी से पहले अपना धर्म नहीं बदला। प्यार के अतिरिक्त यह एक दूसरे के प्रति सम्मान को दिखाता है।
-
सैफ और करीना ने शादी के बाद कई फिल्मों जैसे कुर्बान और एजेंट विनोद में साथ काम किया।
-
करीना और सैफ को बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली जोड़ी के तौर पर देखा जाता है।