-
The Untold Story MS Dhoni और बाघी 2 फेम एक्ट्रेस दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर ट्रोल्स होती रहती हैं। ऐसे में दिशा पाटनी ने एक नायाब तरीका निकाला है, जिसके जरिए वह ट्रोल्स के निशाने से बच रही हैं। हाल ही में दिशा ने फोटो शेयरिंग इंस्टाग्राम साइट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह काफी बोल्ड लुक दे रही हैं। हमेशा की तरह इस तस्वीर में भी वह calvin klein स्पोर्ट्स ब्रांड का प्रचार करते दिख रही हैं। तस्वीर में दिशा ने calvin klein ब्रांड के कपड़े पहने हुए हैं लेकिन वह अपनी स्पोर्ट्स ब्रा को ज्यादा फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं। चौकाने वाली बात ये है कि दिशा के इस बोल्ड अवतार को कोई भी ट्रोल नहीं कर सकता। दिशा ने कमेंट बॉक्स में प्राइवेसी लगा रखी है, जिसके चलते उनकी तस्वीर पर कोई भी इंटरनेट यूजर भद्दे कमेंट नहीं कर सकता। घंटे भर पहले शेयर की तस्वीर पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं लेकिन प्राइवेसी के चलते कमेंट जीरो हैं। (All Pics- instagram)
-
यहां आप देख सकते हैं दिशा की तस्वीर पर किसी तरह का कोई कमेंट नहीं दिख रहा है।
-
दिशा पिछले काफी दिनों ने इसी तरह से प्राइवेसी लगा रही हैं। हालांकि वह सभी तस्वीरों पर नहीं बल्कि सिर्फ उन तस्वीरों के कमेंट बॉक्स में प्राइवेसी लगाती हैं जिसमें उन्हें संदेह लगता है कि वह इंटरनेट पर टोल हो सकती है। इस तस्वीर में भी दिशा ने प्राइवेसी लगा रखी है।
-
सप्ताह भर पहले अपलोड की इस तस्वीर पर दिशा ने किसी तरह की प्राइवेसी नहीं लगाई थी, तब वह काफी ट्रोल हुई थीं।
-
दिशा जानती हैं कि फैंस उनके ऐसे कैजुअल लुक को कभी ट्रोल नहीं करेंगे तो ऐसी तस्वीरों में वह किसी तरह की प्राइवेसी नहीं लगातीं।
-
यहां दिशा के बोल्ड लुक को देखकर टाइगर के फैंस काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि उन्हें ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं करनी चाहिए। जैसा कि आप कमेंट में पढ़ सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि.. ''टाइगर भाई की इज्जत के बारे में तो सोचो।''
