
राजधानी दिल्ली में आप शुरुआती जनवरी से इंडियन आर्मी, इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी की ताकत देखते आ रहे हैं। 15 जनवरी को आर्मी डे और उसके बाद 26 जनवरी पर जवानों का जोश राजपथ पर नजर आया। गणतंत्र दिवस के दौरान दर्शकों ने आर्मी की तमाम रेजीमेंट की परेड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों की आकर्षक झांकी देखी और साथ ही हवा में वायुसेना के विमानों के हैरतअंगेज करतब भी देखे। हालांकि, सेना का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ बल्कि एक और आकर्षक समारोह बाकी है। इन दिनों रायसीना हिल पर आप जवानों को आकर्षक रूप को देख सकते हैं। दरअसल, 26 जनवरी के 3 दिन बाद राजधानी दिल्ली में हर साल बीटिंग रिट्रीट का समारोह आयोजित किया जाता है, जिसके चलते रायसीना हिल का पूरा नजारा बदला दिखाई देता है। शाम के 6 बजते ही अगर आपके कदम रायसीना हिल में पड़ते हैं तो कुछ अलग ही जगह महसूस करेंगे। बता दें कि 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रींग आयोजन है, जिसकी फाइनल रिहर्सल 27 जनवरी को होती है, जिसके चलते यहां की रूपरेखा रोज से अलग दिखती है। इस समारोह के चलते सोमवार दोपहर 3.30 बजे से रात के 9.30 तक कई मार्गों पर रोक लगाई गई है। विजय चौक, संसद भवन, राजपथ के मार्गों पर सोमवार और मंगलवार को सभी तरह के वाहनों का प्रवेश बाधित है। (All Pics- PTI) -
बीटिंग रिट्रीट समारोह के चीफ गेस्ट रामनाथ कोविंद हैं। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति रायसीना हिल परिसर में किया जाता है, जहां पर राष्ट्रपति भवन स्थित है।
-
नजारा विजय चौक का है, जिसमें इंडियन नेवी के जवान अपने शाही बैंड की प्रस्तुति दे रहे हैं।
-
बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्लस के दौरान रंग-बिरंगी पोषाक में (Tri-services band) परफोर्मेंस देते इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी और इंडियन एयरफोर्स बैंड्स के जवान।
रिहर्सल के बाद तिरंगे को फोल्ड करते सेना के जवान। राजस्थान के बॉर्डर पर तैनात ऊटों का दस्ता भी अपनी परफोर्मेंस देने यहां उपस्थित हुआ है। सेना का यह दस्ता हर किसी को निहारने पर मजबूर कर देता है। -
अपने बैंड्स का प्रदर्शन करते नेवी के जवान।
-
रंग बिरंगी लाइट से सुसज्जित रायसेना हिल का परिसर।