-
The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल्स इस साल की सबसे बड़ी हिट बॉलीवुड फिल्म बन गई है। फिल्म ने करीब 200 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म के साथ ही इसके कलाकार भी काफी तारीफें बटोर रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़े कुछ चर्चित कलाकारों की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
-
द कश्मीर फाइल्स में आईएएस ब्रह्मदत्त का किरदार निभाने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने केमिस्ट्री से बीएससी किया है। बीएससी के बाद उन्होंने एफटीआईआई, पुणे से एक्टिंग में डिग्री कोर्स किया।
-
542 फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर द कश्मीर फाइल्स में पुष्कर नाथ पंडित नाम का किरदार निभाया है। उन्होंने डीएवी स्कूल शिमला से स्कूलिंग करने के बाद वहीं के गवर्नमेंट कॉलेज में अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन में दाखिला लिया।
-
पहले साल के बाद उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और चंडीगढ़ चले गए। वहां पंजाब यूनिवर्सिटी में इंडियन थियेटर में दाखिला लिया। उसके बाद वह दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा चले गए। वहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया।
-
फिल्म में कृष्णा पंडित के किरदार में जान डालने वाले दर्शन कुमार ने दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद मुंबई का रुख कर लिया। वहां से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
-
द कश्मीर फाइल्स में पल्लवी जोशी ने प्रोफेसर राधिका मेनन का रोल प्ले किया है। पल्लवी जोशी ने डिजिटल मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वह बतौर बाल कलाकार फिल्मों में दाखिल हुई थीं।
-
चिन्मय मंडलेकर ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने द कश्मीर फाइल्स में आतंकी फारूक मलिक बिट्टा का रोल प्ले किया है।
-
फिल्म के निर्देशक हैं विवेक अग्निहोत्री। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान आईआईएमसी से पत्रकारिता की पढ़ाई की।