-
उत्तराखंड सरकार फरवरी महीने में प्रो रेसलिंग ईवेंट द ग्रेट खली मेनिया का आयोजन करने जा रही है। सीएम हरीश रावत ने बुधवार को इस बात का एलान किया। एलान के मौके पर इंडियन डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार दिलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली भी मौजूद थे। उन्होंने विदेशी रेसलर्स को चुनौती दी कि वे उत्तराखंड आएं और उन्हें हराकर दिखाएं। कार्यक्रम के दौरान जब खली से पूछा गया कि क्या उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई से निकाल दिया गया है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि उन्हें कोई नहीं निकाल सकता। खली ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सीएम के सामने ही एक टेबल को तोड़ डाला। वहीं, सीएम हरीश रावत को उन्हें सम्मानित करने के लिए टेबल पर चढ़ना पड़ा।
-
प्रो रेसलिंग इवेंट 24 से 28 फवरी को हल्द्वानी और देहरादून में होगा। खली ने विदेशी पहलवानों को वहां आकर उन्हें हराने की चुनौती दी।
-
खली और कुछ भारतीय रेसलर्स के अलावा इस इवेंट में 14 विदेशी रेसलर्स भी शामिल होंगे। इनमें चार महिला रेसलर्स भी होंगी।
-
उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत खली को सम्मानित करते हुए।