-
बरेली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी की लव मैरिज सुर्खियों में है। साक्षी ने बरेली के ही अजितेश संग घर से भाग कर शादी कर ली है। साक्षी ने अपने पिता से जान का खतरा बताते हुए हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी तो वहीं एमएलए राजेश मिश्रा ने इस लव मैरिज से नाराज होकर अपनी बेटी सा सारे रिश्ते तोड़ लिये हैं। हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी राजनेता के बेटे या बेटी की शादी या अफेयर पर इतना हंगामा मचा हो। इससे पहले भी कई राजनीतिक परिवारों में मर्जी के खिलाफ अफेयर और शादी ने खूब हंगामा मचाया था। फिर चाहे वह हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन का अनुराधा बाली उर्फ फिजा से निकाह हो या फिर डीपी यादव की बेटी भारती का नीतीश कटारा संग प्रेम संबंध। भारतीय राजनीतिक परिवारों के ऐसे प्यार के किस्से खूब चर्चा में रहे।(फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
-
चंद्र मोहन और अनुराधा बाली: हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को शादीशुदा होते हुए भी अनुराधा बाली से प्यार हो गया। चंद्रमोहन और अनुराधा बाली ने एक दूसरे से शादी के लिए धर्म परिवर्तन किया और क्रमश: चांद मोहम्मद और फिजा बन गए। इस्लाम धर्म कबूल कर दोनों ने निकाह कर लिया। भजनलाल ने अपने बेटे की इस हरकत पर उन्हें परिवार से बेदखल करने का ऐलान कर दिया था। एक दिन अचानक फिजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।(Photo: Indian Express Archive)
-
भारती यादव- नीतीश कटारा: यूपी के दबंग नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव की बेटी भारती और नीतीश कटारा की प्रेम कहानी का अंत बेहद दर्दनाक तरीके से हुआ। गाजियाबाद में पढ़ाई के दौरान दोनों को प्यार हो गया। लेकिन परिवार को ये नागवार गुजरा। भारती के भाई विकास यादव ने नीतिश कटारा का मर्डर कर दिया। (Photo: Indian Express Archive)
-
अखिलेश यादव-डिम्पल: ये तो सब जानते हैं कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और डिम्पल ने लव मैरिज की है। हालांकि ये बहुत कम लोगों को पता होगा कि मुलायम सिंह यादव इस शादी के लिए पहले राजी नहीं थे। अमर सिंह ने कई मर्तबा मीडिया में ये बात कही है कि मुलायम सिंह नहीं चाहते थे कि उनके एकलौते बेटे की शादी दूसरी कास्ट में हो। दरअसल डिम्पल राजपूत परिवार से आती हैं। अमर सिंह के मुताबिक उन्होंने मुलायम सिंह को काफी हद तक मनाया तब जाकर इनकी शादी हो पाई। (Photo: @akhileshyadav/facebook)
-
मुख्तार अब्बास नकवी- सीमा: भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी की शादी की कहानी की फिल्मी कहानी से कम नहीं। सीमा और मुख्तार अब्बास नकवी में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही दोनों में प्यार हो गया। लेकिन परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। जब परिवार नहीं माना तो दोनों ने कोर्ट में शादी रजिस्टर करा दी। फिर निकाह किया और उसके बाद सात फेरे लिए।(photo: ANI)
-
सचिन पायलट – सारा अबदुल्ला: कांग्रेस सांसद सचिन पायलट ने सारा अबदुल्ला से शादी की है। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला की बहन और फारूक अबदुल्ला की बेटी हैं। सचिन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस शादी के लिए उन्हें और सारा दोनों को परिवार के सामने बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। (फोटो- द सिमी ग्रेवाल शो)