चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों अपने ग्लैमरस लुक को लेकर लाइमलाइट में हैं। अनन्या पेरिस में आयोजित Le Bal Des Debutantes फैशन इवेंट में शामिल हुईं। जहां पर उनकी खूबसूरती पर हर किसी की नजरें गईं। हाल ही अनन्या की मां भावना पांडे ने इंस्टाग्राम पर बेटी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। -
दरअसल, अनन्या पहली बार किसी इंटरनेशनल इवेंट में शामिल हुई हैं। Le Bal Des Debutantes इवेंट के दौरान अनन्या ने नेवी ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनीं, जिसमें वह गजब ढा रही हैं।
-
हैंडसम कवालीयर प्रिंस फिलिप के साथ अनन्या।
-
अनन्या का यह लुक भी इस इवेंट में हर किसी के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना। बता दें कि जल्द ही अनन्या बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। वह करण जौहर की अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि अनन्या का नाम लगभग कन्फर्म हो गया है।
बता दें कि पेरिस में आयोजित 25वें Le Bal des Debutantes इवेंट में दुनिया भर की कई राजकुमारियों ने भी हिस्सा लिया। इनमें से एक राजस्थान के राजघराने की राजकुमारी गौरवी भी पहुंची। गौरवी के साथ इस इवेंट में उनके पेरेंट्स दिया कुमारी और नरेंद्र सिंह भी पहुंची। लग्सेंबर्ग के प्रिंस के साथ पिंक ड्रेस में राजकुमारी गौरवी ने हिस्सा लिया तो वहीं जयपुर के राजा पद्मनाभ सिंह हॉलीवुड एक्ट्रेस रीस विथर्सपून की बेटी ऐवा के साथ इवेंट में पहुंचे। -
राजकुमारी गौरवी के साथ राजा पद्मनाभ सिंह।