-

जैसे ही 31 दिसंबर की आधी रात होती है, पूरी दुनिया में नए साल के जश्न की शुरुआत हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पहले नया साल किस देश में आता है? जब भारत सहित दुनिया के ज्यादातर देश अभी 31 दिसंबर को नए साल की तैयारी कर रहे होते हैं, तब एक छोटा सा आईलैंडय देश पहले ही 1 जनवरी में प्रवेश कर चुका होता है। (Photo Source: Pexels)
-
सबसे पहले नया साल मनाने वाला देश
आपको बता दें, प्रशांत महासागर में स्थित किरिबाती (Kiribati) दुनिया का वह देश है, जहां सबसे पहले नया साल मनाया जाता है। यहां का किरितिमाती द्वीप (Kiritimati Island), जिसे क्रिसमस आइलैंड भी कहा जाता है, नए साल की पहली किरण देखने वाला स्थान माना जाता है। (Photo Source: Unsplash) -
इसका मुख्य कारण है इसकी भौगोलिक स्थिति (Geographical Location) और टाइम ज़ोन। किरिबाती इंटरनेशनल डेट लाइन के पास स्थित है, जिसके कारण यहां सूरज सबसे पहले उगता है और कैलेंडर सबसे पहले बदलता है। (Photo Source: Pexels)
-
तीन टाइम ज़ोन में बंटा है किरिबाती
किरिबाती का क्षेत्र काफी फैला हुआ है, इसलिए यहां तीन अलग-अलग टाइम ज़ोन लागू होते हैं- Gilbert Islands Time (GILT): UTC+12, Phoenix Islands Time (PHOT): UTC+13, और Line Islands Time (LINT): UTC+14। (Photo Source: Unsplash) -
इनमें से Line Islands Time (UTC+14) दुनिया का सबसे आगे का टाइम ज़ोन है। इसी वजह से किरितिमाती द्वीप पर नया साल सबसे पहले आता है। (Photo Source: Unsplash)
-
भारत से कितना आगे है किरिबाती?
भारत का टाइम ज़ोन UTC+5:30 है, जबकि किरिबाती का किरितिमाती द्वीप UTC+14 में आता है। यानी किरिबाती भारत से 8 घंटे 30 मिनट आगे है। इसका मतलब यह है कि जब भारत में 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 3:30 बजे होंगे, तब किरिबाती में 1 जनवरी 2026 शुरू हो चुका होगा। (Photo Source: Pexels) -
1995 में बदली गई इंटरनेशनल डेट लाइन
एक रोचक तथ्य यह भी है कि 1995 में किरिबाती सरकार ने इंटरनेशनल डेट लाइन को अपने पक्ष में शिफ्ट करवा लिया था। इसका उद्देश्य था कि देश के सभी द्वीप एक ही दिन में रहें। इसी फैसले के बाद किरितिमाती द्वीप दुनिया में सबसे पहले नया साल मनाने वाला स्थान बन गया। (Photo Source: Pexels) -
कैसे मनाया जाता है किरिबाती में नया साल?
किरिबाती में नया साल बड़े सादे लेकिन खुशहाल तरीके से मनाया जाता है। यहां के लोग चर्च में प्रार्थना करते हैं, पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करते हैं, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हैं, और समुद्र तट पर आतिशबाजी का आनंद लेते हैं। (Photo Source: Pexels) -
दुनिया में सबसे आखिर में कहां आता है नया साल?
जहां किरिबाती सबसे पहले नया साल मनाता है, वहीं Baker Island और Howland Island जैसे स्थानों पर नया साल सबसे आखिर में आता है। इन जगहों पर किरिबाती से लगभग 26 घंटे बाद नया साल शुरू होता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के 8 देश, जिनके स्वाद के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं फूड लवर्स)