-
दुनिया भर में कुछ ऐसे देश हैं जहां जीवन यापन की लागत बहुत अधिक होती है। ये देश अपने उच्च जीवन स्तर, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, बेहतरीन सुविधाओं और समृद्ध अर्थव्यवस्था के लिए प्रसिद्ध हैं। (Photo Source: Pexels)
-
हालांकि, इनमें रहने के लिए आपको बहुत अधिक खर्च करना पड़ता है। आइए जानते हैं उन 10 देशों के बारे में जहां जीवन यापन की लागत सबसे अधिक है। (Photo Source: Pexels)
-
Monaco
मोनाको, फ्रांसीसी रिवेरा पर स्थित एक लग्जरी राज्य है, जो अमीर निवासियों को आकर्षित करता है। यहां का जीवन यापन खर्च करीब 3,12,620 रुपये है। यहां की महंगी संपत्तियां और लग्जरी लाइफस्टाइल इसे दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक बनाती हैं। (Photo Source: Pexels) -
Cayman Islands
ये द्वीप समूह एक प्राकृतिक स्वर्ग की तरह हैं, जहां का जीवन यापन खर्च करीब 2,37,539 रुपये है। इसका प्रमुख कारण है यहां का फाइनेंशियल इंडस्ट्री और पर्यटन, जो महंगे जीवन यापन का कारण बनते हैं। (Photo Source: Pexels) -
Switzerland
स्विट्जरलैंड की खूबसूरत पहाड़ियां और बेहतरीन जीवन गुणवत्ता की वजह से यहां का जीवन यापन खर्च करीब 2,08,554 रुपये है। यहां की लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य सेवाएं भी महंगी होती हैं। (Photo Source: Pexels) -
Ireland
आयरलैंड में बढ़ती अर्थव्यवस्था और तेजी से विकसित हो रहा तकनीकी क्षेत्र यहां के जीवन यापन खर्च को बढ़ा रहे हैं, जो कि करीब 1,93,447 रुपये है। खासकर हाउसिंग की लागत बहुत ज्यादा हो गई है। (Photo Source: Pexels) -
Liechtenstein
लिकटेंस्टीन एक छोटा सा यूरोपीय देश है, जिसकी उच्च जीवन गुणवत्ता के कारण जीवन यापन खर्च करीब 1,92,614 रुपये है। यहां का आर्थिक स्तर भी बहुत ऊंचा है, जो महंगे जीवन यापन को बढ़ावा देता है। (Photo Source: Pexels) -
Iceland
आइसलैंड की यूनिक एनवायरमेंटल कंडीशन और लिमिटेड रिसोर्सेज के कारण यहां के जीवन यापन खर्च का अनुमान करीब 1,84,358 रुपये है। यहां का महंगा खाना, सामान और सेवाएं खर्च को बढ़ाती हैं। (Photo Source: Pexels) -
Singapore
सिंगापुर एक ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम है और यहां भूमि की कमी है, जिससे आयातित वस्तुओं की कीमतें बढ़ जाती हैं। सिंगापुर का जीवन यापन खर्च करीब 1,81,182 रुपये है। (Photo Source: Pexels) -
Luxembourg
लक्जमबर्ग का मजबूत आर्थिक आधार और उच्च मजदूरी यहां के जीवन यापन खर्च को बढ़ाते हैं, जो करीब 1,80,680 रुपये है। यह देश आमतौर पर उच्च जीवन स्तर और समृद्धि के लिए जाना जाता है। (Photo Source: Pexels) -
Norway
नॉर्वे अपने नेचुरल रिसोर्सेज से भरपूर है और यहां का वेलफेयर सिस्टम काफी मजबूत है, जिसके चलते जीवन यापन खर्च करीब 1,73,240 रुपये है। यहां की जीवनशैली और सरकारी योजनाओं का प्रभाव खर्च पर पड़ता है। (Photo Source: Pexels) -
United States of America
अमेरिका में जीवन यापन खर्च की व्यापक रेंज होती है, लेकिन प्रमुख शहर जैसे न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में खर्च बहुत अधिक होते हैं। यहां का औसत जीवन यापन खर्च करीब 1,62,966 रुपये है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, CJI संजीव खन्ना समेत इन नेताओं और अधिकारियों ने भी किया मतदान, देखें तस्वीरें)