-
Siddhant Karnick and Megha Gupta Divorce: तापसी पन्नू के साथ फिल्म थप्पड़ में नजर आ चुके टेलीविजन के मशहूर एक्टर सिद्धांत कर्णिक और एक्ट्रेस मेघा गुप्ता ने तलाक ले लिया है। महज 4 सालों में ही इनकी शादी आज इस अंजाम पर पहुंच चुकी है। 2016 में दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। सिद्धांत ने मेघा से अलग होने पर अपने दिल की बातें सामने रखी हैं। उन्होंने कहा है कि हम दोनों ने शादी बचाने की बहुत कोशिशें कीं लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
-
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सिद्धांत ने कहा कि, 'हर रिलेशनशिप में मानसिक शांति सबसे जरूरी होती है। हमारे केस में हमने अपना धैर्य खो दिया था मेघा और मैंने हर वो चीज करने की कोशिश की जो हम कर सकते थे, लेकिन सब व्यर्थ।'
-
सिद्धांत ने आगे कहा- मार्च 2019 से ही हम दोनों अलग रहने लगे थे। हमने महसूस किया कि जब हम साथ नहीं थे तब हमारे पास मन की शांति ज्यादा थी। इसी कारण हमने अपने अलग-अलग रास्ते तय किए।
-
सिद्धांत का कहना है कि, 'तलाक गंदा हो सकता है, लेकिन भाग्य से हमारे लिए ये बुरा नहीं हुआ। ये इसलिए हुआ क्योंकि मैं और मेरी पत्नी मेघा तब अलग हुए जब हमारे बीच थोड़ा प्यार था। इसी ने हमें अलग होने में मदद की।'
-
मेघा और सिद्धांत के घरवालों ने दोनों के तलाक के फैसले का सम्मान किया है।
-
बता दें कि मेघा और सिंद्धांत 2015 में एक कॉम्न फ्रेंड की शादी में मिले थे। साल भर बाद ही दोनों ने शादी रचा ली थी।
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत मेरे साईं, गुस्ताख दिल और सावधान इंडिया जैसे तमाम सीरियल्स में काम कर चुके हैं।
-
वहीं मेघा गुप्ता की बात की जाए तो उनकी गिनती भी टेलीविजन की सुपरहिट अभिनेत्रिों में की जाती है।
-
मेघा ने काव्यांजली, कुमकुम, सीआईडी, मैं तेरी परछाई हूं जैसे हिट सीरियल्स में काम किया है। वह नच बलिए 4 में रनरअप रह चुकी हैं।
