-
Elon Musk Tesla: स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (World's Richest Man) हैं। एलन मस्क जितना अपने बिजनेस सेंस के लिए चर्चित हैं उतना ही ज्यादा अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। एलन मस्क से जुड़ी कई चीजें चर्चा में रही हैं जिसका खुलासा उन्होंने खुद या फिर उनसे जुड़ी महिलाओं ने किया है। आइए डालें ऐसी ही कुछ बातों पर एक नजर:
-
एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ने तलाक के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि टेस्ला चीफ को ना सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। बतौर जस्टिन दोनों के बीच कई बार इसी के कारण लड़ाइयां भी हुईं।
-
एलन मस्क किसी भी रिलेशनशिप में सबसे पहले अपने काम को तरजीह देते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि उनकी पार्टनर उनके हिसाब से अपना शेड्यूल तय करे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी बात को लेकर एक्ट्रेस एंबर हर्ड संग उनका ब्रेकअप हो गया था।
-
एलन मस्क को बिस्तर पर अकेले सोना बिल्कुल नहीं पसंद है। ये बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा था कि अकेला सोना उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह है।
-
एलन मस्क एक हादसे में अपने बेटे नेवाडा को खो चुके हैं। बेटे की मौत ने एलन मस्क को अंदर तक झकझोर दिया था। आलम ये है कि अब अगर कोई भी उनके मृत बेटे की बात करता है तो वह उसपर भड़क जाते हैं। ये बात उनकी तलाकशुदा पत्नी जस्टिन ने एक इंटरव्यू में बताई थी।
-
मस्क किताबों के शौकीन हैं। एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा समय किताबें पढ़ने में बिताते हैं। कहा जाता है कि जब वो कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर 1 डॉलर से भी कम खर्च करते थे।
-
Photos: Reuters And Social Media