
Tesla Owner Elon Musk: स्पेस-एक्स के संस्थापक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति 185 बिलियन डॉलर (1 खरब 85 अरब डॉलर) से भी ज्यादा है। एलन मस्क अपने बिजनेस सेंस के अलावा अपनी लवलाइफ के लिए भी खूब चर्चित हैं। आइए जानें टेस्ला चीफ एलन मस्क के निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें: -
करीब 50 साल के हो चुके एलन मस्क ने महज दो दशकों में ही सबसे अमीर शख्स का खिताब अपने नाम कर लिया है।
-
एलन मस्क को 6 बार प्यार हो चुका है। उन्होंने 5 लड़कियों पर छह मर्तबा अपना दिल हारा। कुछ से शादी की तो किसी से ब्याह करने से पहले ही अलग हो गए।

मस्क ने तीन बार शादी रचाई थी। फिलहाल वह अमेरिकन सेलेब ग्राइम्स के साथ रिलेशनशिप में हैं। माना जा रहा है कि चौथी बार मस्क शादी कर सकते हैं। -
मशहूर रोलिंग स्टोन के साथ इंटरव्यू में एलन मस्क ने हाल ही में बयान दिया था कि उन्हें अकेलापन काफी डराता है। वह रात में अकेले सोने से डरते हैं।
-
एलन मस्क के अनुसार वह एक ऐसे शख्स हैं जो बिना प्यार और पार्टनर के रह ही नहीं सकते।
-
Photos: Reuters and Social Media