7 दिसंबर को तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हो रहा है। हैदराबाद में चुनाव अधिकारियों तक पहुंची जानकारी के मुताबिक, मतदान के शुरुआती चार घंटों में 2.8 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से 23.17 फीसदी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। महिलाओं सहित मतदाताओं की लंबी कतारें विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में देखी जा सकती हैं। तेलंगाना में जारी मतदान में मतदाताओं की कतार में सेलेब्स नजर आए। जहां पर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन जैसे सेलेब्स में लाइन में लगकर वोट डाला। वहीं राजस्थान में भारी संख्या में उम्रदराज लोग वोट डालते हुए दिखे। देखिए तस्वीरें। (Photo Source- PTI/ANI) -
तेलंगाना में 119 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 31 जिलों में फैले सभी 32,815 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। जहां पर तमाम सेलेब्स ने वोट दिए हैं। तस्वीर में आप साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लाइन में लगे हुए देख रहे हैं।
-
यहां साउथ के दूसरे सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन ने भी बिना किसी उलझन ने बकायदा आम लोगों के साथ लाइन में लगकर वोट दिया है।
-
जूनियर NTR ने भी वोट डाला। मतदान के बाद ब्लू निशान दिखाते हुए एनटीआर।
-
तेलुगू फिल्म उद्योग की शीर्ष हस्तियों में शुमार सुपरस्टार के चिरंजीवी ने भी सामान्य लाइन में लगकर वोट दिया है। किसी भी सेलेब्स के लिए यहां वीआईपी लाइन नहीं लगाई गई थी।
-
बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी मतदान केंद्र पहुंची।
-
सानिया ने घर के नजदीक फिल्म नगर सांस्कृतिक केंद्र में वोट डाला है।
-
तेलंगाना में सेलेब्स वोट डालते दिखे तो राजस्थान में फोटोग्राफर्स ने कई उम्रदराज लोगों को मतदान केंद्रों पर देखा। राजस्थान के सरदारपुरा 90 की उम्र में इस शख्स ने वोट डाला जो अपने पैरों से चल नहीं सकते। यहांके बूथ पर व्हीलचेयर की सुविधा नहीं थी।
-
राजस्थान के किसनपुरा के पोलिंगबूथ पर भी व्हीलचेयर की सुविधा न होने से बुजुर्गों को उनके परिवार वालों ने गोद में उठाकर मतदान कराया। महिला 105 साल की है जिनसे उनके परिवार वालों ने गोद में उठाकर वोट डलवाया।
-
झालावाड़ में 97 साल के नागेंद्र ने अपनी 85 साल की पत्नी के साथ मतदान किया।
-
सरदारपुरा में 80 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट देकर अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाया।