-
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का काफी पुराना रिश्ता रहा है। चाहे वो बॉलीवुड में क्रिकेट पर बनीं फिल्मों की बात हो या क्रिकेटर्स का एक्ट्रेस से अफेयर का मामला हो। भारतीय टीम में तमाम क्रिकेटर्स ऐसे हैं जिनके बॉलीवुड एक्ट्रेस से अफेयर रहे हैं जिनमें विराट कोहली और हरभजन सिंह का मामला तो शादी तक पहुंचा। जबकि युवराज सिंह के एक नहीं बल्कि 3 एक्ट्रेस के साथ अफेयर रहे हैं। लिहाजा यहां हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में बतौर एक्टर काम भी किया है। जी हां, टीम इंडिया में कई ऐसे क्रिकेटर्स ने अपना हाथ बी-टाउन में भी आजमाया। यहां हम आपको ऐसे ही क्रिकेट से मिलवाते हैं जिन्होंने क्रिकेट में नाम कमाते हुए भी बॉलीवुड का रुख कर लिया।
सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त क्रिकेटर विनोद कांबली का क्रिकेट में काफी छोटा करिअर रहा। आपको जानकर बेहद हैरानी होगी विनोद कांबली अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर से बैटिंग के मुकाबले में आगे रहे हैं। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में जिस औसत से बल्लेबाजी की है उससे ज्यादा औसत विनोद कांबली की रही है। कांबली ने 7 टेस्ट मैचों में दो डबल शतक और दो शतक के साथ उनकी क्रिकेट यात्रा सफल की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई और 2002 में संजय दत्त और सुनील शेट्टी स्टार कास्ट मूवी अनर्थ में काम करने किया। इसके अलावा वह रियलिटी शोज में भी नजर आए। विनोद कांबली ने टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि वन डे क्रिकेट में भी बेहतर प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपना लोहा मनवाया था। उस समय उनकी गिनती दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर्स में होती थी। वर्तमान में वह टीवी चैनलों पर विशेषज्ञ की भूमिका में दिखाई देते हैं। मैच फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद अजय जड़ेजा का क्रिकेट करिअर भी तबाह हो चुका था। लिहाजा इसके बाद उन्होंने भी बॉलीवुड का दामन थामा। वह सनी देओल, सेलिनी जेटली और सुनील शेट्टी की फिल्म खेल में दिखाई दिए। फिलहाल वह क्रिकेटर्स विश्लेलक और कॉमेंट्री करते नजर आते हैं। -
क्रिकेट जगत में सलिल अंकोला भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म पिता, चुरा लिया है तुमने और कुरुक्षेत्र जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद वह टीवी की दुनिया में आए। वह अपने-अपने शो में भी दिखाई दिए।
-
सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत के सबसे मजबूत खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने शौकिया तौर पर एक मराठी फिल्म सांवली प्रेमांची में लीड भूमिका की लेकिन लोगों ने इसे पसंद नहीं किया। वह मालामाल में भी कैमियो की भूमिका में दिखाई दिए। उन्होंने 2012 में Fire In Babylon में भी काम किया है। वह कई फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका में नजर आते हैं।
-
वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव अनेक फिल्मों में दिखाई दिए हैं, पर किसी भी फिल्म में लीड रोल नहीं कर सके। इकबाल, स्टंप्ड, और 'चैन खुली की मैन खुली' जैसी अनेक फिल्मों में अभिनय किया।
युवराज सिंह इन दिनों बॉलीवुड में अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में हैं। वह क्रिकेट करिअर से पहले भी पंजाबी फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुके हैं। युवी का फिल्म का नाम 'मेंहदी शगना दी' था। युवी के पिता योगराज सिंह भी तेज गेंदबाज की हैसियत से भारत के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया। क्रिकेट जगत में संदीप पाटिल आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के बॉब विलिस के ओवर में छह चौके लगाए थे। वर्ल्डकप1983 में भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने ‘कभी अजनबी थे’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ पूनम और देबश्री रॉय भी थीं। वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके अलावा पूर्व विकेटकीपर और वर्ल्डकप 1983 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य सैयद किरमानी भी थे। -
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने ली फिल्म “अनइंडियन” में तनिष्ठा चटर्जी के साथ लीड रोल किया है। यह फिल्म वर्ष 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म ज्यादा कुछ नहीं कर पाई।
-
सदगोपन रमेश को बाएं हाथ के ओपनिंग के लिए पहचाना जाता है। भारतीय टीम के इस पूर्व क्रिकेटर ने भी कुछ तमिल फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें 'संतोष सुब्रमण्यम' और फिल्म 'पोटा पोटी' प्रमुख हैं।