-
टीवी एक्ट्रेस गरिमा गोयल ने अपने नौकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उसने पूरे परिवार को खाने में जहर दे दिया। घटना 24 फरवरी की है। इसके चलते गरिमा, उनके पति धर्मेश ठकराल और बेटे आश्रय को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गनीमत रही कि घटना के समय गरिमा का भाई घर में मौजूद था और उसने खाना नहीं खाया था। गरिमा हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा भी कई सीरियल में उन्होंने काम किया है। (Photo source: Facebook)
-
गरिमा ने बताया कि वह रात को नौ बजे काम से लौटी। इसके बाद परिवार के साथ खाना खाने लगी। उसे दाल कड़वी लगी और रंग भी अजीब सा दिखा। थोड़ी देर बाद ही गरिमा, उनके पति धर्मेश और बेटे आश्रय के पेट में दर्द होने लगा। हालत बिगड़ने पर गरिमा के भाई राघव ने एंबुलेंस बुलाई। इसके बाद धर्मेश और गरिमा को हिंदुजा और आश्रय को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद नौकर संतोष फरार हो गया लेकिन उसे नासिक के पास से पकड़ लिया गया। (Photo source: Facebook)
-
पुलिस ने बताया आरोपी नौकर संतोष को कुछ महीने पहले ही नौकरी पर रखा गया था। उसने लूट के इरादे से घटना को अंजाम दिया। संतोष ने खाने में धतूरा मिला दिया था। (Photo source: Facebook)
-
गरिमा सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा और गुलमोहर ग्रांड जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। (Photo source: Facebook)
-
गरिमा जूम टीवी के साथ भी काम कर चुकी है। इस दौरान वह अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान जैसे कई सितारों के साथ दिखीं थीं। (Photo source: Facebook)
-
रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर के साथ गरिमा गोयल। (Photo source: Facebook)
-
विद्या बालन के साथ गरिमा। (Photo source: Facebook)
-
सलमान खान के साथ गरिमा गोयल। (Photo source: Facebook)
-
कटरीना कैफ के साथ गरिमा। (Photo source: Facebook)
-
अक्षय कुमार के साथ गरिमा गोयल। (Photo source: Facebook)
-
बिग बी अमिताभ बच्चन के साथ गरिमा। (Photo source: Facebook)
-
जैकलीन फर्नाडिस और रितेश देश मुख के साथ गरिमा गोयल। (Photo source: Facebook)