-
Taarak Mehta Ka Oltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी की दुनिया का लोकप्रिय शो है। पिछले 12 सालों से ज्यादा समय से यह कॉमेडी टीवी शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो के प्रोड्यूसर हैं असित मोदी (Asit Modi)। असित मोदी अपनी स्टारकास्ट को अच्छी खासी फीस देने के लिए भी चर्चित हैं। आइए जानें शो में कृष्णन अय्यर (Krishnan Aiyyer) का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) को एक एपिसोड के लिए कितनी फीस मिलती है।

तनुज महाशब्दे पहले दिन से ही शो का हिस्सा हैं। मिस्टर अय्यर के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया जाता है। -
मूल रूप से केरला के रहने वाले तनुज महाशब्दे अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के चहेते बने हुए हैं।

कृष्णन अय्यर के किरदार में तनुज महाशब्दे इतने लोकप्रिय हो चुके हैं कि लोग अब उन्हें मिस्टर अय्यर के नाम से ही जानने लगे हैं। 
Mensxp.com के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए तनुज महाशब्दे को 65 हजार से 80 हजार रुपए तक बतौर फीस मिलती है। 
शो में तनुज महाशब्दे का जो किरदार है वह एक दक्षिण भारतीय साइंटिस्ट का है। जेठालाल औऱ बबीता जी के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब गुदगुदाती है।