-
Taarak Mehta Ka ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा करीब 13 सालों से लोगों का सफलतापूर्वक मनोरंजन करते आ रहा है। इस शो के कलाकार भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। शो के मुख्य कलाकार जेठालाल का किरदार निभाते हैं दिलीप जोशी (Dilip Joshi)। शो में उनकी पत्नी के किरदार का नाम दयाबेन है। आइए जानें तारक मेहता के जेठालाल (Jethalal) की रियल लाइफ पत्नी कौन हैं औऱ क्या करती हैं।
-
दिलीप जोशी साल 2008 से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़े हैं।
-
शो के पहले एपिसोड से लेकर अब तक सारे एपिसोड्स में दिलीप जोशी नजर आए हैं।
-
दिलीप जोशी की रियल लाइफ वाइफ का नाम जयमाला जोशी है।दिलीप जोशी की रियल लाइफ वाइफ का नाम जयमाला जोशी है।
-
जयमाला हाउसवाइफ हैं औऱ घर पर रह कर ही पति और दो बच्चों की जिम्मेदारी संभालती हैं।
-
दिलीप जोशी औऱ जयामाला के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रित्विक औऱ बेटी का नाम नियती है।
जयमाला जोशी बेहद लो प्रोफाइल रहती हैं। उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना ही ज्यादा पसंद आता है। -
कई मौकों पर वह पति दिलीप जोशी के साथ टीवी अवार्ड फंक्शन्स में नजर आ चुकी हैं। (All Photos: Social Media)
