-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी की पॉपुलर शो है। यह शो लगातार 13 सालों से लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो में कई कलाकार सालों से काम कर रहे हैं तो वहीं कुछ कलाकार छोटे से रोल से भी चर्चा का विषय बन गए थे। ऐसा ही रोल था तारक मेहता की दो सालियों का। अलग अलग एपिसोड्स मे तारक मेहता की दो सालियां दिखीं। आइए जानें दोनों से जुड़ी कुछ बातें:
-
शो में तारक मेहता की दो सालियां दिखाई गईं। इनमें से एक सगी तो एक कजिन साली थीं। सगी साली का किरदार निभाया था आसमा सिद्दीकी ने तो वहीं कजिन साली के रोल में थीं माहिरा शर्मा।
-
आसना सिद्दीकी के किरदार का नाम कोयल था और माहिका के किरदार का नाम एकता।
-
कोयल का किरदार काफी मजाकिया लड़की का था। वहीं माहिरा ने एकता का जो किरदार निभाया था वह थोड़ी मॉडर्न लड़की का था।
-
बता दें कि आसमा और माहिरा दोनों ही आज छोटे पर्दे का बड़ा नाम बन चुकी हैं। माहिरा शर्मा तो बिग बॉस में भी नजर आई थीं। दोनों ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। आइए दिन दोनों अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती हैं।
-
दोनों ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं। आइए दिन दोनों अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती हैं।
-
Photos: Social Media
