-

Taarak Mehta Ka ooltah Chashma: सब टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बेहद पॉपुलर है। इसके कलाकार भी काफी चर्चित हो चुके हैं। आइए जानते हैं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) अपनी एक्ट्रेसेज को उनके काम के बदले कितने पैसे देते हैं (फीस के सारे आंकड़े सेलेब्स की कमाई का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Starsunfolded.com से लिये गए हैं):
-
शो में बबिता कृष्णन अय्यर का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता को 30 हजार रुपए प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस मिलती है।
-
माधवी आत्माराम भिड़े बनीं सोनालिका जोशी को 25 हजार रुपए प्रति एपिसोड मिलते हैं।
-
कोमल हंसराज हाथी का रोल प्ले करने वाली अंबिका रंजानकर को 26 हजार रु प्रति एपिसोड मिलते हैं।
-
रौशन कौर का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री को प्रति एपिसोड 22 हजार रुपए मिलते हैं।
-
सुनैना फौजदार ने हाल ही में अंजलि मेहता के किरदार से शो में एंट्री मारी है। उनकी फीस 25 हजार रुपए प्रति एपिसोड है।
-
एक्ट्रेस निधि भानुशाली शो में सोनू आत्मा राम भिड़े का किरदार निभाती हैं। उन्हें 8 जहार रुपए प्रति एपिसोड के हिसाब से फीस मिलती है।