-
Dimple Kapadia Wiki Bio Marriage Divorce: डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर में एक से बढ़कर हिट फिल्मों में काम किया है। उनकी अदाकारी के कारण उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया है। कई ब्लॉकबस्टर फिल्में करने वालीं डिंपल कपाड़िया ने ऐसा वक्त भी देखा है जब अमिताभ (Amitabh Bachchan) जैसे कलाकार ने उनके साथ फिल्म करने से मना कर दिया था। कारण था राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का 'डर':
-
1973 में अपनी डेब्यू फिल्म बॉबी के शूट के वक्त ही डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी रचा ली थी। शादी के बाद राजेश खन्ना ने उन्हें फिल्मों में काम करने से साफ मना कर दिया था।
-
करीब 10 साल बाद डिंपल राजेश खन्ना से अलग जाकर रहने लगीं। उन्होंने 1984 में दोबारा से फिल्मों में काम करना भी शुरू कर दिया। हालांकि दोबारा वापसी पर उन्हें करीब दोयम दर्जे की फिल्में ही ऑफर हो रही थीं।
-
ज्यादातर बड़े कलाकार डिंपल के शादीशुदा होने के कारण उनके साथ फिल्में नहीं कर रहे थे। ऐसे वक्त में टीनू आनंद ने उन्हें अमिताभ बच्चन के अपोजिट शहंशाह मूवी का ऑफर किया।
-
अमिताभ को जब पता चला की उनके अपोजिट डिंपल को साइन किया जा रहा है तो उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया। दरअसल राजेश खन्ना की मर्जी के खिलाफ जाकर जब डिंपल ने फिल्में करनी शुरू की थीं तो जो भी एक्टर या डायरेक्टर उनके साथ फिल्म करता राजेश उसे अपनी ब्लैक लिस्ट में डाल देते थे।
-
अमिताभ बच्चन राजेश खन्ना के साथ अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहते थे। इस डर से उन्होंने टीनू आनंद से कह दिया कि अगर डिंपल एक्ट्रेस होंगी तो वह फिल्म में काम नहीं करेंगे।
-
बाद में टीनू आनंद ने डिंपल की जगह मीनाक्षी शेषाद्री को साइन कर लिया।
