-

Dimple Kapadia Marriage Divorce Family Wiki Bio: डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्रियों में शामिल रही हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कारों के साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा गया है। डिंपल अपने फिल्मी करियर के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। आइए जानें डिंपल कपाड़िया के पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें:
-
डिंपल कपाड़िया का जन्म मुंबई में मशहूर बिजनेस मैन चीनूभाई कपाड़िया के यहां हुआ।
-
जब डजिंपल 14 की थीं तब उनपर नजर पड़ी राज कपूर की। उन्होंने डिंपल को अपनी फिल्म बॉबी में कास्ट कर लिया। 15 साल की उम्र में डिंपल ने बॉबी साइन की थी।
राज कपूर की एक पार्टी में डिंपल की मुलाकात हुई राजेश खन्ना से। डिंपल से दोगुनी उम्र के राजेश खन्ना उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे और शादी का मन बना लिया। -
साल 1973 में डिंपल और राजेश खन्ना की शादी हो गई। अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डिंपल प्रेग्नेंट भी हो गईं। तब वह 16वें साल में पहुंची ही थीं।
प्रेंग्नेंसी के साथ ही डिंपल ने बॉबी की शूटिंग पूरी की। खुद बॉबी में डिंपल के एक्टर ऋषि कपूर ने बताया था कि जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब ट्विंकल खन्ना डिंपल के पेट में थीं। फिल्म रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। हालांकि उस फिल्म के 10 साल बाद तक डिंपल फिल्मों से दूर रहीं। राजेश खन्ना ने उन्हें फिल्मों में काम करने से मना कर दिया और परिवार संभालने की जिम्मेदारी में लगा दिया। -
यहां से डिंपल और राजेश खन्ना के रिश्ते बिगड़ते चले गए और 10 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे। हालांकि डिंपल और राजेश खन्ना का कभी तलाक नहीं हुआ।
-
All Photos: Social Media