-
Dimple Kapadia Wiki Bio Marriage Divorce Family: डिंपल कपाड़िया ने 16 साल की उम्र में ही राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) संग शादी रचा ली थी। 17वें साल में डिंपल ने ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को जन्म दिया था। ट्विंकल औऱ रिंकी के जन्म के कुछ साल बाद डिंपल कपाड़िया बिना तलाक दिये राजेश खन्ना से अलग हो गईं। डिंपल अपनी दोनों बेटियों के बेहद करीब हैं। हालांकि एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने कह दिय़ा था कि काश डिंपल की जगह हेमा मालिनी (Hema Malini) उनकी मां होतीं।
-
ट्विंकल खन्ना अक्षय कुमार से शादी के बाद एक्टिंग से दूर हो चुकी हैं। अब वह किताबें लिखती हैं।
-
अब तक ट्विंकल खन्ना की तीन किताबें पब्लिश हो चुकी हैं।अपनी तीसरी किताब 'पजामास आर फॉरगिविंग' को ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाड़िया को समर्पित की थी।

इस किताब के सिलसिले में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने ये किताब डिंपल कपाड़िया को क्यों डेडिकेट की। इसके जवाब में ट्विंकल ने कहा था कि ठीक ऐसा ही मेरी मां और मैं भी सोचती हूं। -
ट्विंकल ने कहा था- मेरी मां को भी इस बात पर ताज्जुब हुआ कि यह किताब मैंने उन्हें समर्पित की है। मैंने यह किताब इसलिए उन्हें समर्पित की है क्योंकि वह उन्होंने मुझे कभी किसी भी क्षेत्र में प्रोत्साहित नहीं किया। वह हमेशा मेरी कमियां निकालती रहती थीं।
-
ट्विंकल खन्ना के मुताबिक वह अपनी मम्मी डिंपल की कमी निकालने वाली आदत से इतना परेशान हो गई थीं कि सोचने लगी थीं कि काश हेमा मालिनी उनकी मां होतीं।

इस बयान के बाद मजाक करते हुए ट्विंकल ने ये भी कहा था कि हेमा मालिनी मेरी मां होतीं तो मुझे फ्री में केंट का आरओ तो मिलता। बता दें कि हेमा मालिनी सालों तक आरओ बनाने वाली इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर रही हैं। -
All Photos: Social Media