-
Dimple Kapadia Divorce: हाल ही में डिंपल कपाड़िया की पहली वेबसीरीज तांडव (Taandav) रिलीज हुई है। Amazon Prime की इस सीरीज में उनकी अदाकारी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। डिंपल सीरीज में एक शादी शुदा मर्द संग अफेयर में दिखाई गई हैं। डिंपल की निजी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही।
-
डिंपल कपाड़िया ने साल 1973 में राज कपूर की फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था। तब वह महज 16 साल की थीं।
-
डिंपल को देखते ही सुपरस्टार राजेश खन्ना अपना दिल हार बैठे। उम्र में बड़े फासले के बाद भी दोनों वे 1973 में शादी रचा ली।
-
डिंपल कपाड़िया औऱ राजेश खन्ना की दो बेटियां हुईं – ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना। शादी के बाद डिंपल को फिल्मों से दूरी बनानी पड़ी।
-
निजी जिंदगी में राजेश खन्ना के साथ भी उनके संबंध कुछ खास नहीं चल रहे थे। 1982 में डिंपल दोनों बेटियों को लेकर राजेश खन्ना से अलग हो गईं
-
डिंपल तलाक दिये बिना पति से अलग रहने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल उन दिनों सनी देओल के प्यार में गिरफ्तार थीं।
-
सनी देओल की शादी हो चुकी थी। वह डिंपल कपाड़िया से शादी करने में असमर्थ थे क्योंकि वह अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे।
-
इसी कारण डिंपल ने भी अपने पति राजेश खन्ना को तलाक नहीं दिया। जब राजेश खन्ना का निधन हुआ तो पता चला कि उन्होंने अपनी सारी संपत्ति अपनी दोनों बेटियों के नाम कर दी लेकिन डिंपल को एक फूटी कौड़ी तक नहीं दी।
-
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल दोबारा फिल्मों में एक्टिव हुईं औऱ कुछ बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अब भी फिल्में कर रही हैं।
-
Photos: Social Media