
ट्रिपलिंग, परमानेंट रूममेट, बैंग बाजा बारात, बोर्न फ्री जैसी शानदार वेब सीरीज में काम कर अभिनेता सुमित व्यास ने पहली बार वीरे दी वेडिंग के जरिए फिल्म में काम किया है। बेव सीरीज के जरिए तो सुमित व्यास ने खूब वाहवाही बटोरी और करीना कपूर के साथ पहली वार फिल्म करके भी काफी सराहे जा रहे हैं। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान सुमित व्यास ने कहा कि वह काफी खुशी मेहसूस कर रहे हैं कि लोग उन्हें फिल्म में भी पसंद कर रहे हैं। (All Photos- Instagram Sumeet Vyas) -
बता दें कि वैसे तो वीरे दी वेडिंग में सभी कलाकारों की तारीफें हो रही हैं लेकिन इस फिल्म में सिर्फ सुमित व्यास एकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने पहली बार फिल्म में हाथ आजमाया है। इससे पहले वह वेब सीरीज में दिखते थे।
-
अभिनेता सुमित व्यास का कहना है कि वह कई नामदार कलाकारों वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में काम करने का मौका मिलने पर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। सुमित ने एक बयान में कहा, वीरे को मिलकर रही प्रतिक्रिया शानदार रही है। मुझे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और बिल्कुल पूरे भारत से भी फोन आ रहे हैं। यह मौका मिलने पर मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं। फिल्म में वह करीना कपूर के अपोजिट में नजर आ रहे हैं।
-
उन्होंने कहा, राजस्थान में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खासकर मेरे गृहनगर जोधपुर में। मेरे गृहनगर के लोगों ने वास्तव में मेरे काम की सराहना की है और मैं हमेशा समर्थन देने के लिए इन लोगों का आभारी हूं। बता दें जोधपुर के रहने वाले सुमित व्यास ने अपनी वेब सीरीज ट्रिपलिंग की शूटिंग भी यहीं की थी।
करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया अभिनीत हास्य से भरपूर चार सहेलियों की दोस्ती पर आधारित फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है।