-
करीना कपूर खान तो पहले से ही अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग के चलते सुर्खियों में हैं। वहीं दूसरी ओर तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस के लेकर इंटरनेट सेंसेशन बन जाते हैं। तैमूर अली की कुछ तस्वीरें फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में करीना कपूर खान कभी उनको गोद में उठाती हैं तो कभी उन्हें रोड पर पैदल चलवाती दिखती हैं। वायरल हो रहीं तस्वीरों में करीना और तैमूर दोनों ही हर किसी को उन्हें निहारने पर मजबूर कर देंगे। (express Pics)
-
करीना की फिल्म वीरे दि वेडिंग आज ही रिलीज हुई है।
-
पिछले काफी दिनों से करीना अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं। लेकिन उन्होंने तैमूर की भी उतने ही अच्छे स देखभाल की है।
-
करीना एक बेहतर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि वह एक अच्छी मां भी हैं।
-
ये तस्वीरें मेहबूब स्टूडियो के बाहर की हैं।
-
स्टूडियो के बाहर कैमरामैन की नजरें करीना और तैमूर पर गई और कैप्चर हो गईं।