अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इन दिनों कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ताहिरा ने अपने कैंसर के इलाज को लेकर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी और अब उन्होंने अपने बाल्ड लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है। ताहिरा के पोस्ट करते ही उनका यह बाल्ड लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ताहिरा ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा…'हेलो वर्ल्ड, यह पुरानी वाली 'मैं' हूं, लेकिन नए अंदाज में। मैं अपने बालों से थक गई थी और अभी अच्छा मेहसूस कर रही हूं। मैं इतनी आजाद थी कि नहाते समय मुझे शॉवर से बचना नहीं पड़ता था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी गंजी हो जाउंगी, मैंने लंबे समय तक कैप का इस्तेमाल किया लेकिन यह काफी अच्छा था।' सोशल मीडिया पर ताहिरा का लुक उन महिलाओं का हौंसला बढ़ाता है, जो कैंसर से लड़ रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले ताहिरा ने पति आयुष्मान संग एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया था, "आखिरी कीमोथैरिपी पूरी हुई.." अब ताहिरा ने अपने बाल्ड लुक की एक तस्वीर शेयर की है। ताहिरा इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं।(All Pics- Instagram) इससे पहले ताहिरा ने अपने कीमोथेरिपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया था…"अब मेरा अपग्रेडेड वर्जन कैंसर के स्टेज 1 से लड़ रहा है..मेरे कीमोथेरिपी के 12 सेशन होने हैं.. 6 हो चुके हैं और 6 बाकी हैं.. ये पोस्ट मेरी जर्नी के लिए समर्पित है, जहां आधी लड़ाई में जीत चुकी हूं.. आधी मैं उन सभी के साथ लड़ना चाहती हूं। वह हमेशा अपने चाहने वालों के प्रति आभार व्यक्त करती हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके बाल्ड लुक को काफी शेयर कर रहे हैं और उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। ताहिरा से पहले तमाम एक्ट्रेसेज हैं जिनके कैसंर के इलाज के दौरान बाल्ड लुक वायरल हुए थे। -
सोनाली बेंद्रे का बाल्ड लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब सोनाली अमेरिका से इलाज कराकर भारत लौट आई हैं और अपने परिवार के साथ खुशी से लाइफ जी रही है। अब उनके सिर पर छोटे-छोटे बाल भी आ गए हैं।
पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस नफीसा अली भी कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं। कुछ दिन पहले नफीसा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने बाल्ड लुक की तस्वीर शेयर की थी। 2012 में मनीषा को ओवेरियन कैंसर हो गया था। उनका इलाज न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में हुआ था। इलाज के दौरान मनीषा की बिना बालों वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उन्होंने अपनी किताब Healed, How Cancer Gave Me a New life में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। -
अभिनेत्री लीजा रे भी कैंसर की बीमारी से जूझ चुकी हैं। लीजा रे जो खुद को 'कैंसर ग्रेजुएट कहती हैं', उनका कहना है कि वह अब समय की कीमत पहले से अधिक समझती हैं। कैंसर की कीमोथेरिपी के दौरान उनका बाल्ड लुक भी खूब वायरल हुआ था।
