-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: सब टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन इतिहास के सुपरहिट टीवी सीरियल्स में शुमार है। ये शो पिछले 10 साल से भी ज्यादा समय से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के किरदार काफी लोकप्रिय हैं। शो में ऐसे बहुत से कलाकार रहे हैं जो रियल लाइफ में रिश्तेदार हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ कलाकारों पर एक नजर:
-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma में टपु का किरदार निभा चुके भव्य गांधी और गोगी का कैरेक्टर निभा रहे समय शाह कजिन भाई हैं। फिलहाल भव्य गांधी ने शो को अलविदा कह दिया है।
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक बार ये दो छोटे बच्चे नजर आए थे। ये दोनों जुड़वा भाई हैं।
-
आपको शायद ही पता हो कि शो में दिख चुके ये जुड़वा भाई शो के फेमस किरदार चंपक चाचा के रियल बेटे हैं। चंपक चाचा का किरदार निभाया है अमिता भट्ट ने।<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-fame-amit-bhatt-alias-champak-chacha-is-very-young-in-real-life/1363600/ “>असल में बहुत छोटे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बापू जी, ऑनस्क्रीन बेटे से भी कम है उम्र
-
दिशा वकानी ने शो में दया बेन का किरदार प्ले किया था। इसी शो में दयाबेन के भाई के किरदार का नाम है सुंदरलाल। सुंदरलाल असल जिंदगी में भी दिशा के भाई हैं। उनका नाम मयूर वकानी है।
-
शो में दिशा वकानी के पिता भी स्पेशल अपीयरेंस दे चुके हैं।
-
TMKOC में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी हैं।