-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने कई एक्टर्स को शोहरत दिलाई है। उन्हीं में से एक नाम सुरभि चंदना का भी है। सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) आज टीवी इंडस्ट्री की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं। प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने अपने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुरभि को 'स्वीटी' नाम का किरदार दिया था। स्वीटी के किरदार से सुरभि काफी पॉपुलर हुईं।

2009 में सुरभि चंदना का नाम एशिया कि 5वीं सबसे सेक्सी महिला के तौर पर भी दर्ज हो चुका है। -
सुरभि अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखती हैं। हालांकि सुरभि दूसरी एक्ट्रेसेज की तरह तमाम तरह के कठिन एक्सरसाइज नहीं करती हैं।
-
सुरभि चंदना का फिटनेस सीक्रेट है जुंबा। यह एक तरह का डांस है जो शरीर को फिट रखता है। दरअसल जुंबा डांस और वर्काउट का शानदार मिक्स है।

सुरभि चंदना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले वह रोजाना 15 मिनट तक जुंबा करती थीं लेकिन अबव वह इसे 2 घंटे तक कर सकती हैं। 
जुंबा के साथ ही सुरभि अपनी डाइक पर भी फोकस रखती हैं। वह तले-भुने और जंक फूड्स के दूरी बनाकर ही रखती हैं। -
सुरभि सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं। वह अकसर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
-
ये सारी तस्वीरें सुरभि चंदना के सोशल मीडिया अकाउंट से ही ली गई हैं।