-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) आज टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह इन दिनों इश्कबाज (Ishqbaaz) और नागिन (Naagin 4) जैसे सीरियल्स में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत रही हैं। सुरभि चंदना असित मोदी (Asit Modi) के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुकी हैं। इस कॉमेडी सीरियल में सुरभि ने 'स्वीटी' नाम का किरदार निभाकर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था। हालांकि क्या आपको पता है कि टीवी की इस सुपरस्टार एक्ट्रेस को कभी शूटिंग शुरू होने से मात्र 15 मिनट पहले बाहर का रास्ता भी दिखाया जा चुका है।
-
सुरभि चंदना आज जिस मुकाम पर भी हैं उसके लिए वह अपनी मां शशि चंदना को श्रेय देती हैं। बकौल सुरभि उनकी मां उनकी असली गुरू, गाइड और मेंटॉर हैं।
-
सुरभि चंदना कई इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उनरी मां ने हमेशा उनके एक्टर बनने के सपनों में रंग भरे। वह उनके साथ ऑडिशंस तक में जाया करती थीं।

सुरभि के करियर के लिए उनकी मां ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी। शशि चंदना बेटी सुरभि को स्क्रिप्ट्स याद कराने में भी उनकी मदद किया करती थीं। -
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में शशि चंदना ने बताया था कि एक बार उनकी बेटी को शूटिंग शुरू होने से ऐन पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

दऱअसल तब सुरभि को एक ऐड फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया था और उनको निर्धारित समय पर शूटिंग के लिए बुलाया गया। -
सुरभि जब सेट पर पहुंची तो पता चला कि उनकी जगह किसी और को रख लिया गया है। ऐड फिल्म वालों ने उन्हें ये कहते हुए बाहर कर दिया कि हम आप पर अपने पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं।

सुरभि चंदना की मां ने बताया कि उस दिन उन्हें और सुरभि को बहुत बुरा लगा था। लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करते गए। -
आज सुरभि चंदना इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं कि उनके पास काम के ढेरों ऑफर खुद चलकर आते हैं।
-
All Photos: Social Media