-
Actors Replaced From TV Shows: इस साल अनुपमा (Anupama) से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) तक जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में बड़े बदलाव देखने को मिले। कुछ पॉपुलर टीवी सीरियल्स से तो चर्चित चेहरे ही रिप्लेस हो गए। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ नामों पर एक नजर:
-
Paras Kalnawat: पारस कलनावत को अनुपमा से हटाकर उनकी जगह सागर पारेख को कास्ट कर लिया था।
-
Shailesh Lodha: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सचिन श्रॉफ ने इसी साल शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस किया।
-
Gashmeer Mahajani: पॉपुलर टीवी शो इमली में गश्मीर महाजनी आदित्य नाम का रोल प्ले करते थे। अब यह रोल मनस्वी वशिष्ठ के पास है।
-
Pooja Banerjee: कुमकुम भाग्य में रिया का किरदार निभाने वालीं पूजा बनर्जी को इस साल टीना फिलिप ने रिप्लेस किय़ा।
-
Dheeraj Dhoopar: इस साल कुंडली भाग्य से धीरज धूपर की रवानगी हो गई। उनकी जगह शक्ति अरोड़ा अब सीरियल में लीड रोल प्ले करते हैं।
-
Jigyasa Singh: थपकी प्यार की में लीड रोल प्ले करने वालीं जिज्ञासा सिंह इस साल प्राची बंसल से रिप्लेस हो गई हैं।
-
Yamini Malhotra: गुम है किसी के प्यार में शिवानी बुआ का पॉपुलर रोल प्ले करने वालीं यामिनी मल्होत्रा इस साल शो से अलग हो गईं। उनकी जगह अब तन्वी ठक्कर नजर आती हैं।
