-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा उर्फ बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट इन दिनों चर्चा में है। अमित भट्ट की चर्चा का कारण बना है उनके बेटों का एक वीडियो जो इन दिनों वायरल हो रहा है। अमित भट्ट के दो बेटे हैं। ये दोनों जुड़वा हैं।
-
अमित भट्ट के दोनों बेटे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुके हैं।
-
इन दिनों शो से दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जेठालाल के मजे लते नजर आ रहे हैं।
-
ये बात बहुत कम लोगों को पता होगी कि तारक मेहता.. में नजर आने वाले ये दोनों बच्चे चंपक चाचा के असली बेटे हैं।
-
ये दोनों अब काफी बड़े हो गए हैं।
-
दोनों TikTok पर अपने वीडियोज से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं।
-
अमित भट्ट भी बच्चों के साथ टिकटॉक वीडियो बनाते नजर आ जाते हैं।
-
बात अमित भट्ट की करें तो वह शो में अपनी उम्र से काफी बड़े शख्स का किरदार निभा रहे हैं।
-
रियल लाइफ में अमित भट्ट अपने ऑन्स्क्रीन बेटे जेठालाल (दिलीप जोशी निभा रहे हैं ये किरदार) से भी उम्र में कम हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-fame-amit-bhatt-alias-champak-chacha-is-very-young-in-real-life/1363600/ “> असल में बहुत छोटे हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बापू जी, ऑनस्क्रीन बेटे से भी कम है उम्र