
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से ही लोगों का लगातार मनोरंजन करता आ रहा है। 12 सालों से चले आ रहे इस टीवी शो ने सफलता के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) के इस शो के कलाकार भी काफी चर्चित हो चुके हैं। ऐसे ही एक कलाकार हैं अमित भट्ट (Amit Bhatt) जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपकलाल (Champaklal) उर्फ चंपक चाचा का किरदार निभाते हैं। 
अमित भट्ट मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह शो के पहले एपिसोड से ही इसका हिस्सा हैं। 
अमित भट्ट शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। 
अमित भट्ट के दोनों बच्चे जुड़वा हैं और वो दोनों भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुके हैं। 
अमित भट्ट को शो में अपने से उम्र में कम दिलीप जोशी जो कि जेठालाल से का किरदार निभाते हैं के पिता का रोल मिला है। 
Mensxp.com के मुताबिक अमित भट्ट को तारक मेहता के हर एपिसोड के लिए 70 से 80 रुपए बतौर फीस मिलते हैं। 
रियल लाइफ में अमित भट्ट बेहद मिलनसार औऱ घूमने के शौकीन प्रवृत्ति के इंसान हैं। (All Photos: Social Media)