-
Taarak Mehta Ka Oolta Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले करीब 13 सालों से लोगों का सफलतापूर्वक मनोरंजन कर रहा है। इस टीवी शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके कलाकार रियल लाइफ में भी अपने निभाए गए किरदारों के नाम से ही फेमस हो चुके हैं। इस शो के ऐसे ही एक फेमस किरदार हैं 'पोपटलाल'। पोपटलाल (Popatlal) का किरदार निभाया है एक्टर श्याम पाठक (Shyam pathak) ने।

श्याम पाठक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पहले एपिसोड से ही इस शो का हिस्सा हैं। वह शो में पिछले 13 सालों से अपने लिए दुल्हन तलाश रहे हैं। -
असित मोदी के इस टीवी शो में सालों से अपनी दुल्हनिया तलाश कर रहे पोपटलाल रियल लाइफ में शादीशुदा हैं।

पोपटलाल सिर्फ शादीशुदा ही नहीं बल्किन तीन प्यारे बच्चों के पिता भी हैं। -
पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक ने रश्मि पाठक से साल 2005 में शादी रचाई थी।
-
मतलब 13 साल से अपनी दुल्हन तलाशने वाले पोपटलाल रियल लाइफ में पिछले 15 साल से शादीशुदा हैं।
-
श्याम पाठक सोशल मीडिया में अकसर अपनी फोटोज पोस्ट करते रहते हैं जिसमें उनके परिवार की भी झलक दिखती है।