-

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बेहद पॉपुलर है। इस सुपरहिट शो के कलाकार भी काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन्हें लोग असली नाम की जगह सीरियल में निभाए गए किरदार के नाम से ही ज्यादा जानते हैं। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) अपने एक्टर्स को अच्छी खासी रकम बतौर फीस देते हैं। आइए जानें शो में आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) का किरदार निभाने वाले मंदार चंदवड़कर (Mandar Chandwadkar) को कितनी फीस मिलती है।
-
मंदार चंदवड़कर मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। वह पिछले 12 सालों से शो का हिस्सा हैं।
-
आत्मा राम भिड़े का किरदार शो में गोकुलधाम सोसायटी का सेक्रेटरी है जो अपनी बातों से लोगों को खूब गुदगुदाता है।
-
Mensxp.com के मुताबिक मंदार चंदवड़कर को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए 80 हजार रुपए बतौर फीस मिलते हैं।
-
मंदार चंदवड़कर मुंबई में ही परिवार के साथ रहते हैं। वह सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं।
-
मंदार आए दिन अपनी फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। मंदार चंदवड़कर को सोशल मीडिया में लाखों लोग फॉलो करते हैं।
-
All Photos: Social Media