-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: छोटे पर्दे के हिट शो तारक मेहता में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। इनका नाम है अर्शी भारती शांडिल्य (Arshi Bharti Shandilya)। अर्शी इस शो में तारक मेहता के बॉस की नई सेक्रेटरी के किरदार में नजर आएंगी। आइए जानें अर्शी से जुड़ी कुछ बातें:
-
अर्शी का नाम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नया नहीं है। वह आशुतोष गोवरिकर की फिल्म पानीपत में भी नजर आ चुकी हैं।
-
मूल रूप से झारखंड के जमशेदपुर की रहने वालीं अर्शी के पिता राजेश भारती ज्योतिष हैं। मां सुनीता लोकगायिका हैं।
-
अर्शी ने मुंबई के चर्चित किशोर नमित कपूर एक्टिंग स्कूल से अभिनय के गुर सीखे हैं। पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात एक बार मशहूर पत्रकार बरखा दत्त से हुई।
-
बरखा दत्त से मिलने के बाद उनकी रुचि पत्रकारिता में हुई। उन्होंने सुभाष घई के मीडिया इंस्टीट्यूट व्हिसलिंग वुड्स में पत्रकारिता में एडमिशन भी लिया।
-
हालांकि उन्हें एक्टिंग ज्यादा रास आई। उन्होंने इसी में करियर बनाने की सोचा और एक्टर बन गईं। वह तीन फिल्मों में काम कर रही हैं।
-
लाल डिग्गी नाम की एक फिल्म में वह बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन के साथ नजर आने वाली हैं।
