-
पिंक, नाम शबाना और जुड़वां 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम चुकीं तापसी पन्नू लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। जुड़वां 2 के बाद से तापसी लाइमलाइट से मानो पूरी तरह से गायब हो गई थीं। जल्द ही तापसी पन्नू अपनी अपमकमिंग फिल्म के जरिए फिर से नए रूप में नजर आएंगी। तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दिल जंगली' की रिलीजिंग का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। पिंक और नाम शबाना फिल्म में चैलेंजिंग किरदार निभाने वाली तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म में ऐसे किरदार में नजर आएंगी, जो उनकी लाइफ से कहीं भी मैच नहीं खाता। आगे की स्लाइड में जानिए अगली फिल्म में कैसी होगी तापसी की भूमिका और क्या होगा खास।
तापसी पन्नू ने बताया कि वह अपनी अगली फिल्म 'दिल जंगली' में कोरोली नायर के किरदार में दिखाई देंगी। करोली रियल तापसी पन्नू के व्यक्तित्व से बिल्कुल हटकर हैं। अपनी भूमिका के बारे में तापसी ने बताया कि वह दिल्ली की लड़की का किरदार निभाती दिखेंगी, लेकिन दिलचस्प यह है कि वह दिल्ली की लड़की से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने जो भी किरदार निभाए हैं, जिनमें उन्हें दिल्ली की लड़की के रूप में देखा गया, लेकिन कोरोली उनसे बिल्कुल अलग है। -
उन्होंने कहा कि वह एक करोड़पति की बेटी बनी हैं, जो 'एलिस इन द वंडरलैंड' की तरह है। वहां दुनिया की वास्तविकताओं से उसका कोई सरोकार नहीं है। उसे लगता है कि उसके जीवन में सब कुछ खुशनुमा है और एक दिन चमकदार कवच पहने कोई शूरवीर उसका साथ पाने के लिए आएगा। इस दुनिया में कुछ भी गलत नहीं है, सब कुछ अच्छे से चल रहा है…वह सबकी लाडली है।
तापसी ने फिल्म की कहानी को एक खूबसूरत प्रेम कहानी बताया। आलिया सेन शर्मा निर्देशित 'दिल जंगली' 9 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म में साकिब सलीम भी हैं। फिल्म में तापसी सपनों की दुनिया में खोई रहती हैं।