वीरे दी वेडिंग से तारीफें बटोर चुकीं स्वरा भास्कर अब अपनी अगले प्रोजेक्ट में बिजी हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद स्वरा भास्कर ने अपने सोशल अकाउंट पर दी है। वीरे दी वैडिंग से स्वरा काफी वोल्ड सीन में दिखाई दीं। फिल्म में सबसे बोल्ड किरदार स्वरा का ही नजर आया। अब स्वरा एक वेब सीरीज में दिखाई देंगी। इस वेब सीरीज में स्वरा एक टीचर की भूमिका निभाएंगी। स्वरा पहली बार किसी प्रोजेक्ट में एक टीचर के रूप में नजर आएंगी। इससे पहले उन्होंने सभी फिल्मों में ग्लैमरस भूमिका अदा की है। स्वरा भास्कर ने बहुत ही कम फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई है। वह फिल्म में अपना 100 प्रतिशत देती हैं। (All Photos- Swra Bhasker Instagram) -
वीरे दी वैडिंग से तारीफें बटोर चुतीं स्वरा भास्कर अब अपनी अगली फिल्म में बिजी हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद स्वरा भास्कर ने अपने सोशल अकाउंट पर दी है। वीरे दी वैडिंग से स्वरा काफी वोल्ड सीन में दिखाई दीं। फिल्म में सबसे बोल्ड किरदार स्वरा का ही नजर आया। अपनी अगली फिल्म में स्वरा का किरदार अब तक की गई फिल्मों से अलग होगा। अपनी अपकमिंग फिल्म में स्वरा एक टीचर की भूमिका निभाएंगी। स्वरा पहली बार किसी फिल्म में टीचर के रूप में नजर आएंगी। इससे पहले उन्होंने सभी फिल्मों में ग्लैमरस भूमिका अदा की है। स्वरा भास्कर ने बहुत ही कम फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई है। वह फिल्म में अपना 100 प्रतिशत देती हैं। (All Photos- Swra Bhasker Instagram)
स्वरा भास्कर आगामी डिजिटल श्रृंखला 'रसभरी' में नजर आएंगी, जो एक स्कूली छात्र पर आधारित है, जिसका समय के साथ अपने इंग्लिश टीचर के प्रति आकर्षण बढ़ता जाता है। स्वरा के एक बयान के मुताबिक, अप्लॉज एंटरटेनमेंट इस शो पर काम कर रहा है। यह मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा। रसभरी में स्वरा शन्नो के किरदार में नजर एंगी। इसका निर्देशन निखिल भट्ट करेंगे और इसकी पटकथा शांतनु श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। स्वरा ने अपने किरदार के बारे में कहा, "मैं हमेशा ऐसी भूमिकाएं देखती हूं जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो जिसके जरिए मेरी रचनात्मकता बाहर आ सके और मुझे संतुष्ट कर सके। 'रसभरी' अद्भुत अनुभव रहा। 'शन्नो' के किरदार का मैंने आनंद लिया।"