-
स्वरा भास्कर का नाम ट्विटर पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है। स्वरा ट्रोल्स की चिंता किए बिना सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। वहीं स्वरा कई बार उनके खिलाफ आपत्तिजनक बातें करने वालों को करारा जवाब भी देती हैं। फिलहाल स्वरा के निशाने पर निशाने पर ड्रीम गर्ल, फ्रिकी अली और वेलकम बैक जेसी फिल्मों के डायरेक्टर राज शांडिल्य आ गए हैं।
-
हुआ ये कि स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर राज शांडिल्य के एक फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। राज ने इस पोस्ट में लिखा था- 'सस्ती चीजों पर ध्यान ना दें..स्वरा भास्कर से महंगा दैनिक बास्कर बिकता है।'
-
राज शांडिल्य के इस पोस्ट का मुंहतोड़ जवाब देते हुए स्वरा ने लिखा- अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना।
-
स्वरा का जवाब देख राज ने उनसे माफी मांगते हुए लिखा- मेरी बातें यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफी। लेकिन एक गुजारिश आपसे भी है कि आप भी किसी के बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें चाहे वो देश हो लोग हों या फिर कोई व्यक्ति विशेष। रही बात मेरी तो अगली बार रोल ऑफर जरूर करूंगा क्योंकि मुझे आपके एक्टर होने पर कोई आपत्ति नहीं है।
-
बता दें कि स्वरा भास्कर इन दिनों जेएनयू हिंसा पर मुखर हैं। वह सोशल मीडिया में इस हिंसा के खिलाफ जमकर बोल रही हैं।
-
स्वरा भास्कर को एक पार्टी विशेष की विचारधारा की खिलाफत करने के लिए अकसर ट्रोल भी होना पड़ता है।
