-  

शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली गायत्री जोशी ने अपनी सादगी से दर्शकों का ध्यान जरूर आकर्षिक किया, लेकिन उनका दिल जीतने में नाकामयाब हो गईं। 'स्वदेश' फिल्म के लिए गायत्री को कई अवॉर्ड भी मिले। लोगों को उम्मीद थी कि वह जल्द ही अगली फिल्म में भी दिखाई देंगी, लेकिन फिल्म फ्लॉप होने की वजह से गायत्री को अगला प्रोजेक्ट नहीं मिला। आज गायत्री जोशी आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 20 मार्च 1977 को नागपुर में हुआ था। जानिए आखिर बॉलीवड के सुपरस्टार किंग खान के साथ एक ही फिल्म करने के बाद आखिर कहां बिजी हो गईं गायत्री जोशी। (Photo Source- Instagram)
 -  
वैसे तो बॉलीवुड में तमाम सेलेब्स ऐसे हैं जो बी-टाउन को छोड़ने के बाद किसी भी तरह लाइमलाइट में रहते हैं। लेकिन गायत्री पूरी तरह से ग्लैमर की दुनिया से बाहर हो चुकी हैं। वह सोशल मीडिया से भी कोसों दूर हैं। (Photo Source-Instagram)
 -  
गायत्री जोशी ने 'स्वदेश' की रिलीज के एक साल बाद ही बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और वह ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गईं। (Photo Source- Instagram)
 -  
गायत्री ने जगजीत सिंह के गाने 'वो कागज की कश्ती' में भी अपनी अपीरियंस दी है। इसके अलावा भी वह कई वीडियो एल्बम्स में आ चुकी हैं। (Photo Source- Youtube)
 -  
हंस राज हंस के झांझरिया गाने में भी गायत्री दिखाई दी थीं। (Photo Source- Youtube)
 -  
गायत्री की इंस्टाग्राम पर हाल ही एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अब भी उतनी ही फिट दिख रही हैं, जितनी कि स्वदेश में थीं। (Photo Source-Instagram)
 -  
गायत्री ने Godrej, LG, Ponds, Bombay Dyeing, Sunsilk, Philips जैसे कई ब्रांड्स के विज्ञापन किए। वह शाहरुख खान के साथ Hyundai के ऐड में भी नजर आईं। (Photo Source- Youtube)
 -  
गायत्री अपने सादगी भरे अंदाज के लिए मशहूर रही हैं, लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद स्टाइलिश हैं। (Photo Source- Instagram)