10 जनवरी रितिक रोशन अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर उन्हें सबसे पहले अपनी एक्स वाइफ सुजैन से बधाई मिली। एक दूसरे से अलग हो चुके रितिक रोशन और सुजैन खान एक दोनों रोमांटिक कपल माने जाते थे। दुनिया की नजरों में भले ही ये दोनों एक दूसरे से अलग हों लेकिन दिल से दोनों ने एक दूसरे को जुदा नहीं किया। रितिक के बर्थडे पर यहां हम आपको ऋतिक रोशन और सुजैन की स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं। रितिक की लाइफ में प्यार की एंट्री फिल्मों में आने से पहले ही हो गई थी। दिलचस्प ये है कि जिस तरह से रितिक के फिल्मी करिअर में फिल्म कहो न प्यार है ने धमाकेदार एंट्री की थी ठीक उसी तरह उनकी रियल लाइफ में इश्क की एंट्री हुई थी। आपको पता है ऋतिक रोशन की जिंदगी में उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान की एंट्री भी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी? आगे की स्लाइड में जानिए सुजैन की लाइफ में कैसे हुई रितिक की एंट्री। -
अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि कभी किसी रोड पर पर चलती खूबसूरत महिला पर किसी नौजवान का दिल ठहर जाता है। ठीक उसी तरह ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रितिक का सुजैन पर दिल ठहर गया।
-
रितिक रोशन की नजरें सुजैन पर उस वक्त पड़ी थी जब वह ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े थे और तभी उनकी निगाहें सुजैन पर ठहर सी गईं। सुजैन को देखते ही देखते रितिक love at first side का शिकार हो गए।
ट्रैफिक सिग्नल के बाद रितिक ने सुजैन से जान-पहचान बनाई और छोटी-छोटी मुलाकातें की और धीरे-धीरे एक दूसरे को डेट करने लगे। -
रितिक ने एक लंबे रिलेशन के बाद सुजैन को मुंबई के बीच पर प्रपोज किया। सुजैन ने भी रितिक का प्रपोजल एक्सेप्ट करने में देर नहीं की और साल 2000 में ही बेंगलुरु के एक लग्जरियस स्पा में दोनों ने परिवार और कुछ चुनिनंदा दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली।
13 साल बाद दोनों का तलाक हो गया और दूरियां हो गईं। हालांकि दोनों के बच्चों के रहते ये दूरियां ज्यादा दिन नहीं टिक पाईं और वह फिर एक दूसरे से पहले की तरह मिलने जुलने लगे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों कागज के पन्नों से अलग हैं लेकिन दिल से जुदा नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजैन ने ऋतिक से अलग होने के लिए 400 करोड़ रुपए की मांग की थी। -
रितिक की पर्सनल लाइफ में जब मीडिया ने सवाल किए तो हमेशा सुजैन उनके साथ खड़ी दिखीं और जवाब दिए। दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ कई इवेंट में अब भी नजर आते हैं और घूमने भी जाते हैं।
-
बहुत कम लोगों को पता है कि रितिक और सुजैन साथ थे तब उन्होंने अपनी-अपनी कलाई पर एक सा टैटू बनवाया था। जो उनके प्यार की निशानी है और हमेशा रहेगी।
-
पत्नी के साथ रितिक रोशन।
-
बेटे के साथ सुजैन।