-
भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने सोमवार (18 फरवरी) को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। आजाद ने ट्वीटर पर लिखा कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें मिथिला की परंपरा में मखाने की माला पहनाकर, पाग, चादर से सम्मानित कर पार्टी में शामिल किया। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर कीर्ति आजाद ने 15 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। आजाद कांग्रेस पार्टी में बीते शुक्रवार को ही शामिल होने वाले थे लेकिन पुलवामा में अटैक होने की वजह से उन्होंने अपना सदस्यता ग्रहण करने का कार्यक्रम टाल दिया था। आजाद ने अपनी सदस्यता की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 18 फरवरी को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान किया था। इस बात की जानकारी भी आजाद ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी थी। (all Pics- @KirtiAzadMP)
-
आपको बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के गेंदबाज रहे कीर्ति आजाद लंबे समय से बीजेपी में थे और दरभंगा से तीसरी बार सांसद चुनकर आए थे। हालांकि पिछले काफी दिनों से वह बीजेपी से निलंबित थे लेकिन अब वह कांग्रेस का हिस्सा बन चुके हैं।
-
आजाद के पिता भागवत झा आजाद भी वरिष्ठ राजनेता थे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कीर्ति आजाद कांग्रेस के टिकट से दरभंगा से ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन पार्टी उन्हें दक्षिण दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र में भारी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं।
आजाद के पिता भागवत झा आजाद भी वरिष्ठ राजनेता थे और वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कीर्ति आजाद कांग्रेस के टिकट से दरभंगा से ही लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन पार्टी उन्हें दक्षिण दिल्ली से चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। क्योंकि इस लोकसभा क्षेत्र में भारी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं।