-
19 नवंबर को सुष्मिता सेन ने अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। पूर्व मिस यूनिवर्स का जन्मदिन तो निकल गया लेकिन इस खास दिन का सेलिब्रेशन अब भी जारी है। हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपने बर्थडे सलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुष्मिता सेन अपमी मां, दोनों बेटियों सहित बॉयफ्रेंड के साथ दिख रही हैं। इस साल के बर्थडे पर सुष्मिता की लाइफ में रोहमान का प्यार शामिल हुआ है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 43 की उम्र में भी सुष्मिता सिंगल हैं। हालांकि उनकी लाइफ में प्यार बहुत बार आया लेकिन किसी से वैवाहिक बंधंन में नहीं बंध पाईं। सुष्मिता एक ऐसी शख्सित में शुमार हैं जो अपनी लाइफ को बिंदास तरीके से जीना जानती हैं। (All Pics- Sushmita Sen Instagram)
-
सुष्मिता की तरह ही उनकी मां भी बिंदास हैं। तस्वीर में सुष्मिता अपनी मां को बर्थडे की बधाइयां पढ़वा रही हैं। सुष्मिता के प्रति उनके दोस्तों और फैंस का प्यार देखकर उनकी मां बेहद खुश हो रही हैं।
-
यूं तो सुष्मिता हर साल अपना बर्थडे सेलिब्रेशन हर्षोल्लास के साथ करती हैं लेकिन इस बार उनकी लाइफ में रोहमान की एंट्री हुई हैं। रोहमान के आने के बाद सुष्मिता की जिंदगी की खुशियां मानो दोगुनी हो गई हैं।
-
रोहमान जितना प्यार सुष्मिता को करते हैं उतना ही उनकी दोनों बेटियों को भी। वह अक्सर सुष्मिता की बेटियों के साथ मस्ती करते दिखते हैं, जिसके वीडियो खुद सुष सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
-
सुष्मिता की लाइफ में रोहमान के प्यार से उनकी मां शुभ्रा सेन भी काफी खुश हैं। सुष्मिता अपनी मां की गोद में हैं।
-
मां के साथ डिस्क में डांस करतीं सुष्मिता सेना।
-
अपने दोस्त के साथ सुष्मिता।
-
सुष्मिता अपने दोस्तों के साथ काफी करीब हैं।
-
इस बार का बर्थडे सुष्मिता ने दुबई में मनाया।