-
सुष्मिता सेन 19 नवंबर को अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। हैदराबाद में जन्मीं मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन को वैसे तो लाखों फैंस जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं लेकिन इस बार उनकी लाइफ में एक ऐसे खास शख्स की एंट्री हुई है जिसने उनकी जिंदगी में प्यार भर दिया। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं सुष्मिता के बॉयफ्रेंड रोहमान शॉल के बारे में। जो कि सुष्मिता से 15 साल छोटे हैं लेकिन प्यार के रिश्ते में किसी को उम्र की कहां फिक्र होती है। वैसे तो रोहमान, सुष्मिता के साथ अफेयर को लेकर पिछले दिनों से काफी सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार दोनों का रिश्ता कनफर्म भी हो गया। (All Pics- Instagram)
-
रोहमान ने सुष्मिता के जन्मदिन पर यह रोमांटिक तस्वीर शेयर कर खुद की बता दिया कि वे दोनों बाकई एक दसरे के लिए काफी सीरियस हैं। तस्वीर शेयर करते हुए रोहमान ने उन्हें I Love You my Jaan कहते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और अंत में I LoVe YoU #forever भी कहा । जन्मदिन के खास मौके पर रोहमान ने सुष्मिता से प्यार का इजहार कर दिया। तस्वीर में दोनों ही काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं।
-
रोहमान अक्सर सुष्मिता के साथ कई पब्लिक प्लेस और इवेंट में नजर आते रहते हैं।
-
इस बार की दिवाली भी सुष्मिता ने रोहमान के साथ घर पर सेलिब्रेट की।
-
तस्वीर से जाहिर होता है कि रोहमान पूर्व मिस यूनिवर्स से कितना प्यार करते हैं।
दिलचस्प ये भी है कि रोहमान की हाइट भी काफी अच्छी है जो कि सुष्मिता के साथ जचते हैं। -
सुष्मिता 1994 में मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं।
सुष्मिता ने 1996 की फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'मैं हूं ना', 'सिर्फ तुम' 'फिलहाल', बंगाली फिल्म 'निर्बाक' उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं। 2010 से 2013 तक सुष्मिता सेन ने 'आई एम शी' पीजेंट का आयोजन किया, जिसके जरिए मिस यूनिवर्स के लिए भारत के प्रतिनिधि का चयन किया जाता था। -
बात अगर सुष्मिता के बॉयफ्रेंड के बारे में कहें तो पेशे से रोहमान एक मॉडल हैं। वह सब्यसाची जैसे तमाम बड़े डिजाइर्स के कॉस्टयूम को प्रमोट करते हैं।
कश्मीर के मूल निवासी और नैनीताल में पले- बढ़े रोहमान अपने मॉडलिंग करियर के चक्कर में पिछले काफी लंबे समय से मुंबई में रह रहे हैं। इसी मायानगरी में रोहमान को करिअर में नाम मिला और सुष्मिता का प्यार भी मिला। -
रोहमान को संगीत के बेहद शौक है। वह गिटार बजाने में माहिर हैं। उन्होंने गिटार बजाते हुए कई वीडियोज भी शेयर किए हैं।
-
कुछ दिन पहले रोहमान और सुष्मिता आगरा में ताज का दीदार करने भी साथ पहुंचे थे।