-
सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी बेटी संग थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैँ। उन्होंने इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। बेटी रिनी और आलिशा के साथ सुष्मिता मॉनसून के मौसम का मजा लेने थाईलैंड में है। (Source: Photo by Instagram)
-
इस दौरान सुष्मिता सेन थाईलैंड के लोकप्रिय फुकेट चिडियाघर भी गईं। यह चिड़ियाघर बाघों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। उन्होंने बाघों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें वे बाघ के काफी नजदीक नजर आ रही हैं और ऐसा लग रहा है कि जैसे उसके (बाघ के) साथ मुलाकात कर रही हों। (Source: Photo by Instagram)
-
सुष्मिता की 16 वर्षीय बेटी रिनी टाइगर कब (बाघ का बच्चा) के साथ पोज देती हुई। (Source: Photo by Instagram)
-
सुष्मिता की 6 वर्षीय बेटी आलिशा जो कि जंगली जानवरों से डरती है, 4 माह के टाइगर कब (बाघ का बच्चा) को अपने हाथों से सहलाती हुई। (Source: Photo by Instagram)
-
समंदर के करीब स्थित एक रिसोर्ट जहां वह (सुष्मिता सेन) ठहरी हैं, के स्वीमिंग पूल में मुस्कुरातीं सुष्मिता। इस तस्वीर के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'लाफिंग बुद्धा।' (Source: Photo by Instagram)