-
साल 2021 खत्म हो रहा है। इस साल कई एक्टर्स ने OTT प्लेटफॉर्म पर ऐसी भूमिकाएं निभाईं जिसे देख दर्शकों ने दिल खोलकर तारीफ की। ये एक्टर्स पहले कभी इस तरह के किरदार में नजर नहीं आए थे। आइए डालें उनमें से कुछ पर एक नजर:
-
सुष्मिता सेन इस साल हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्या 2 में नेगेटिव किरदार में दिखीं। इससे पहले वह कभी नकारात्मक भूमिका में नहीं दिखी थीं। लोगों को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया। आर्या 2 इस साल की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज में शामिल हो चुकी है।
-
कोंकणा सेन शर्मा यूं तो इस साल कई किरदार निभाती दिखीं। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा जिस किरदार के लिए वाहवाही मिली उसमें अजीब दास्तान की गीली पुच्ची का नाम शामिल है। इसमें कोंकणा एक दलित लेस्बियन के किरदार में दिखी थीं। कोंकणा इससे पहले कभी समलैंगिक किरदार में नहीं दिखी थीं।
-
पूजा भट्ट ने भी इस साल लंबे अर्से बाद एक्टिंग में वापसी की। वह बॉम्बे बेगम्स नाम की वेब सीरीज में दिखीं। पूजा भट्ट ने जो किरदार निभाया था उसे लोगों ने खूब पसंद किया।
-
समांथा रुथ ने इस साल फैमिली मैन 2 में लिट्टे उग्रवादी के किरदार से खूब वाहवाही लूटी।
-
पवन मल्होत्रा एक मंझे हुए एक्टर हैं। इस साल दो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी दो सीरीज आई जिसने खूब तालियां बटोरीं। पहली थी ग्रहण और दूसरी तब्बार। दोनों ही सीरीज में पवन मल्होत्रा के काम ने लोगों का दिल जीत लिया।
-
सुप्रिया पाठक यूं तो हर तरह के किरदार बड़ी खूबसूरती से निभाती हैं। लेकिन वेब सीरीज कार्टल में सुप्रिया ने जिस अंदाज में नेगेटिव रोल प्ले किया वह दर्शकों को खूब पसंद आया।
-
अदिति राव हैदरी ने भी इस साल अजीब दास्तान्स में शानदार अभिनय से लोगों को अपना मुरीद बनाया।